*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
दिनांक 15.06.2024 जनपद सिद्धार्थनगर
आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति, सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपदीय पीस कमेंटी की मीटिंग का आयोजन किया गया ।
आज दिनांक 15.06.2024
जनपद सिद्धार्थनगर में स्थित कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व श्री जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जनपदीय पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नें की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे । किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि अफवाहों की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें । साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ गलत अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें तथा ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी व्यक्ति सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हों ।
मीटिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, तथा समस्त उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण आदि अधिकार कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -945328835, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*