*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
-जनपद कन्नौज *दिनांक 23-06-2024
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में अभियान के क्रम जनपदीय पुलिस द्वारा वाहनों में हूटर ,सायरन ,लाल नीली बत्ती ,ब्लैक फिल्म लगाने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही ।
शासन एवं यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के आदेश निर्देशों के क्रम में दिनांक 11-06-2024 से 25-06-2024 तक वाहनों में हूटर ,सायरन , लाल नीली बत्ती , ब्लैक फिल्म लगाने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद में आज दिनांक 23-06-2024 को पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस व थानों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों मुख्य चौराहों पर वाहनों की चैकिंग की गई जिनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई जिसमे आज दिनांक 23.06.2023 को वाहनों से 03 प्रेशर हॉर्न निकलवाए व सभी का चालान किया गया।13 वाहनों से पुलिस कलर और उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ, हटवाया गया।अभियान के दौरान 32 वाहनों के चालान किए गए।तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों व अवैधानिक रूप से हूटर ,सायरन ,लाल नीली बत्ती ,ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करे तथा हटाने के हिदायत दी गई।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*