परियोजना अधिकारी डूडा श्री सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद की नगर पंचायत हैदरगढ़ की डी०पी०आर० जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में शासन प्रेषित की गयी थी।

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ राम पाल मौर्य*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी 

-----------------------------

बाराबंकी, 12 जून*

परियोजना अधिकारी डूडा श्री सौरभ त्रिपाठी  ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद की नगर पंचायत हैदरगढ़ की डी०पी०आर० जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में शासन प्रेषित की गयी थी। 

इस सूची में पात्र पाये गये 372 आवेदकों की पात्रता की जाँच पूर्व में उपजिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी-हैदरगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से की गयी थी। इसी क्रम में वर्तमान में शासन द्वारा इन 372 आवेदकों की डी०पी०आर० की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। तद्‌नुसार जिलाधिकारी के द्वारा 372 डी०पी०आर० के लाभार्थियों के प्रथम स्तर जियोटैग 01 सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये है। 

परियोजना अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णतया निशुल्क योजना है, यदि कोई व्यक्ति योजना के अन्तर्गत आवास का लाभ दिलाने हेतु पैसे की माँग / पैसा लेता है, तो इस की शिकायत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बाराबंकी में की जा सकती है। नगर पंचायत हैदरगढ़ की नवस्वीकृत 372 लाभार्थियों की डी०पी०आर० लोक हित में कार्यालय, नगर पंचायत हैदरगढ़ एवं तहसील-हैदरगढ़ के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित भी की गई है।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले। kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*