गुरसहायगंज पुलिस द्वारा स्विमिंग पूल में नहाने के विवाद को लेकर हुए लडाई झगडे जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी, के प्रकरण में आज 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

जनपद कन्नौज   *"दिनांक 10.07.2024                     

 गुरसहायगंज पुलिस द्वारा स्विमिंग पूल में नहाने के विवाद को लेकर हुए लडाई झगडे जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी, के प्रकरण में आज 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक गुरसहायगंज आलोक दुबे के नेतृत्व मे थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा थाना गुरसहायगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 380/2024 धारा 147/323/504/506/427/302 भादवि में वांछित अभियुक्त गौतम शर्मा उर्फ गौतम जोशी पुत्र स्व0 जागेश्वर प्रसाद शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी मो0 मुजाहिदनगर सर्विस रोड कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को आज दिनांक 10.07.2024 को समय 08.35 बजे नंगापुर्वा रोड स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।  

संक्षिप्त विवरण -

 दिनांक 20.06.2024 को समय करीब 04.30 बजे शाम थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के अन्तर्गत इन्दुईयागंज रोड किनारे स्थित स्विमिंग पूल मे वादी सवेआलम पुत्र मोहम्मद रहीश ग्राम अकबरपुर थाना कोतवाली कन्नौज अपने भाई शाहेआलम व भतीजा अरबाज पुत्र मुफीस के साथ स्विमिंग पूल मे नहाने के लिए गये थे जहाँ पर विपक्षी नितीश व संदीप अपने अन्य साथियों के साथ पहुंच गये और दोनो पक्षो के मध्य नहाने को लेकर झगडा हो गया । उक्त झगडे मे शाहेआलम पुत्र मोहम्मद रहीश व अरबाज पुत्र मुफीस निवासीगण ग्राम अकबरपुर थाना व जिला कन्नौज के चोटे आयी । उक्त घटना के सम्बन्ध मे वादी मुकदमा सवेआलम उपरोक्त अपने मजरूब भाई शाहेआलम व भतीजे अरबाज के साथ थाना गुरसहायगंज गये । दोनो मजरूबो को तत्काल डाक्टरी परीक्षण हेतु सीएचसी गुरसहायगंज भेजा गया जहाँ पर डाक्टर द्वारा दोनो मजरूबो को चिकित्सीय परीक्षण किया । चिकित्सीय परीक्षण मे डाक्टर द्वारा दोनो मजरूबो के शरीर पर साधारण चोटे आना अंकित किया । वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 20/06/2024 को थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 380/2024 धारा 147/323/504/506/427 भादवि पंजीकृत किया गया । 

दिनांक 21.06.24 को अभियुक्तगण संजू गुप्ता उर्फ संजीव कुमार पुत्र राजेश गुप्ता नि0 सब्जीमण्डी कस्वा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज व आकाश पुत्र पिन्टू निवासी ग्राम सवापुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किया गया था । 

दिनांक 22.06.2024  

सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना मे घायल मजरूब अरबाज उपरोक्त के परिजन इलाज के कानपुर सिटी हास्पिटल कानपुर नगर लेकर गये थे जहाँ पर डाक्टर द्वारा अरबाज का सिटी स्कैन किया गया सिटी स्कैन के पश्चात अरबाज उपरोक्त की मृत्यु हो गयी थी उक्त के संबंध में वादी मुकदमा द्वारा थाना गुरसहायगंज पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302 भादवि की वृद्धि की गयी ।

उक्त विवेचना के क्रम में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तगण की शिनाख्त कर पूर्व मे 06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । आज दिनांक 10.07.2024 को समय 08.35 बजे उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त गौतम शर्मा उर्फ गौतम जोशी पुत्र स्व0 जागेश्वर प्रसाद शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी मो0 मुजाहिदनगर सर्विस रोड कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को नंगापुर्वा रोड स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त मुकदमे मे अभी तक कुल 07 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया जा चुका है । शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -

1. गौतम शर्मा उर्फ गौतम जोशी पुत्र स्व0 जागेश्वर प्रसाद शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी मो0 मुजाहिदनगर सर्विस रोड कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम -

1. आलोक कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।                                     

2. का0 1006 सतेन्द्र सिंह थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।  

3. का0 512 विनय कुमार थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*