परिवार परामर्श केंद्र जब नई-किरण(टूटते परिवार को जोडने की एक पहल कार्यक्रम) के तहत महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

दिनांक 24.07.2024 जनपद सिद्धार्थनगर

परिवार परामर्श केंद्र जब नई-किरण(टूटते परिवार को जोडने की एक पहल कार्यक्रम) के तहत महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।

 सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश मे  महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण(टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 04 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें परामर्श के बाद 02 पत्रावली का सफल निस्तारण कर 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया  व 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है  02 परिवार को बिखरने से बचाने  में थानाध्यक्ष शाइस्ता, उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद, महिला हेड कांस्टेबल सविता सिंह, महिला हेड कांस्टेबल सत्या त्रिपाठी व का0 नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

निस्तारित पत्रावली का विवरण निम्न है-

01.पूनम पत्नी लवकुश साकिन सोनारी, थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर । 

02.बबीता पत्नी बुद्धिराम साकिन मनोहरी, थाना जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर ।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*