जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना को मिली बड़ी सफलता, टीम ने साइबर धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, आवेदक के खाते से 03 लाख 44 हजार का किया था धोखाधड़ी, साइबर अपराधी के पास से 03 अदद डिवाइस/मोबाइल बरामद-

 जनपद सोनभद्र  *दिनांक-15.07.2024

जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना को मिली बड़ी सफलता, टीम ने साइबर धोखाधड़ी के  मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, आवेदक के खाते से 03 लाख 44 हजार का किया था धोखाधड़ी, साइबर अपराधी के पास से 03 अदद डिवाइस/मोबाइल बरामद-

प्रकरण  दिनांक 12.01.2024 को आवेदक संदीप अग्रवाल पुत्र विजय कृष्ण अग्रवाल निवासी वार्ड नं0 -02 रेलवे स्टेशन रोड दुद्धी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र पर स्वयं के खाते से 3 लाख 44 हजार रूपये की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके आधार पर मु0अ0स0 02/2024 धारा 420 भादवि व 66 D IT Act पंजीकृत किया गया था जिसके अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए साइबर क्राइम पुलिस थाना की एक टीम गठित की गयी । साइबर अपराधी की गिरफ्तारी हेतु जनपद नालन्दा बिहार गठित टीम भेजी गयी । गठित टीम ने खातो को इंटरनेट के माध्यम से संचालित करने वाले साइबर अपराधी अमित उर्फ राजकिशोर रंजन पुत्र फकिरा उर्फ चन्द्रशेखर निवासी पहाडपुरा रतनपुरा, जनपद नालन्दा, राज्य बिहार को थाना इस्लामपुर अन्तर्गत ग्राम पहाड़पुर जनपद नालन्दा बिहार से गिरफ्तार किया गया । 

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुछताछ में बताया कि आवेदक के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर धनराशि को 03 बैंक खातों में स्थानान्तरित कर ATM के माध्यम से मुम्बई, महाराष्ट्र व तमिलनाडु के बेल्लुर जिले से हम अपने साथियों के साथ मिलकर पैसों को निकाला था । साइबर खातों को हैक करने के लिये वर्तमान में मुख्य आरोपी द्वारा एक संगठित गिरोह के माध्यम से दूसरो के नम्बरों से खातों को संचालित करता है तथा उसके माध्यम से निकाले गये पैसे को कमीशन देकर अपने कार्य को अंजाम देते हुये खुद को सुरक्षित रखता है ।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उक्त संगठित गिरोह को संचालित करने वाले मुख्य आरोपी की पहचान कर अतिशीघ्र गिरफ्तार कर उनके मूल खातो को पता कर सम्पत्ति को बरामद एवं सीज करने के निर्देश दिये गये।

बरामदगी का विवरण – 

1.आरोपी के पास से 02 एन्ड्रायड व 01 कीपैड डिवाइस/मोबाइल बरामद किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः- 

1.निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार चौधरी, साइबर क्राइम पुलिस थाना, जनपद सोनभद्र ।

2.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी लिलासी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।

3.हे0का0 शिवनन्दन सिंह, हे0का0 हरेन्द्र सिंह, का0 शैलेश विक्रम, साइबर क्राइम पुलिस थाना, जनपद सोनभद्र ।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*