*जिले के दो थानों व स्वाट द्वारा चोरी के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

97210 711 75 

 *जिले के दो थानों व स्वाट द्वारा चोरी  के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

बस्ती 10 जुलाई 24.

 जिले की कप्तानगंज पुलिस तथा स्वाट टीम ने चोरी के तथा छावनी पुलिस द्वारा लूट के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

👉 कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक दुबे तथा  स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर तिवारी, उप निरीक्षक ओमप्रकाश पासवान तथा पुलिस टीम द्वारा जनता इंटर कॉलेज गड़हा गौतम से बैटरी आदि के चोरी के संबंध में पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में चार अभियुक्त गंगासागर चौहान पुत्र राम लखन उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम इतवारा थाना गौर बस्ती, मोनू कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय नरवेदश्वर सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब, अमरजीत सिंह पुत्र संचित कुमार सिंह निवासी लुधियाना पंजाब तथा जसपाल कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय सुखदेव राज निवासी लुधियाना पंजाब को  2 जुलाई को देर रात्रि  ग्राम कोयलपुरा स्थित राजेंद्र के बगीचे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

 अभियुक्तों के पास से बैटरी चलित लोहा कटर, दो छोटा बैटरी, एक कट्टर बेल्ट, एक ताला चाबी, 20 लोहे का एंगल, एक पेचकस, एक सब्बल ,दो लोहे का पाइप, दो अलमारी, एक मोटरसाइकिल,एक पिकअप, जाट मोबाइल तथा 1390 रुपए बरामद हुए ।

👉 थाना छावनी पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी,उपनिरीक्षक हरि राय तथा पुलिस टीम द्वारा ल से संबंधित पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में दो वांछित अभियुक्त  राजा मिश्रा उर्फ एजाज खान पुत्र मंजू निवासी गोंण्डा तथा उमेश पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी गोंडा को  रामरेखा पुलिया के पास से  गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।

 अभियुक्तों के पास से 14 हजार नकद बरामद हुआ।

         कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

      kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*