*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
जनपद सोनभद्र *दिनांक-11.07.2024
अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) द्वारा पुलिस लाइन चुर्क,जनपद सोनभद्र के सभागार कक्ष में एसजेपीयू एवं एएचटी की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सम्पन्न की गयी -
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक- 11.07.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवननाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता पुलिस लाइन चुर्क,जनपद सोनभद्र के सभागार कक्ष में
पुलिस महानिदेशक, महिला सम्मान प्रकोष्ठ,उ0प्र0, लखनऊ के आदेश - निर्देश के क्रम में एसजेपीयू एवं एएचटी की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सम्पन्न की गयी उक्त बैठक में पास्को एक्ट के मुकदमों में पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने व पास्को के मामलों में प्रारूप क व प्रारूप ख भरने तथा किशोर न्याय बोर्ड से निर्गत सम्मन की तमिला, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्याएं , बालश्रम व बाल विवाह की रोकथाम आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर/कार्यालय, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सदस्य बाल कल्याण समिति, जिला प्रोवेशन कार्यालय, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी,चाइल्ड लाइन,बाल गृह बालिका , वन स्टॉप सेन्टर थाना एएचटी,एसजेपीयू व सभी थाने के बाल कल्याण अधिकारी तथा हेड मुहर्रिर/ कांस्टेबल मुहर्रिर उपस्थित रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*