*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी/ बिना हेलमेट वाहन चलाना, सड़को के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनो आदि के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
यातायात नियमो का पलन न करने पर कुल 51 वाहनों का चालान करते हुए ₹ 54,500/- शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी।
आज दिनांक 02.07.2024
पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के अनुपालन के क्रम मे,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी यातायात सुजीत राय के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत बाँसी कस्बा,सनई चौराहा, साड़ी तिराहा,पेट्रोल पम्प तिराहा, हैड्रिल तिराहा तथा अन्य स्थानों पर पीo एo सिस्टम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ बाँसी रोडवेज/माधव तिराहा तथा सड़को के किनारे अवैध रूप से खड़े बड़े वाहनों को जिनसे दुर्घटना की प्रबल संभावना/जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी उनको हटवाया गया तथा यातायात नियमो का पलन न करने पर कुल 51 वाहनों का चालान करते हुए ₹ 54,500/- शमन शुल्क की कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दशा मे यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या मे भारी कमी लायी जा सके।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*