*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र यादव *
रेल को रिजर्वेशन सिस्टम में सुधार करते हुए तीन - चार महीने पहले का रिजर्वेशन समाप्त कर के केवल एक सप्ताह पहले का रिजर्वेशन देना चाहिए ।
काफी समय पहले के रिजर्वेशन से रेलवे को काफी मुनाफा होता है लेकिन लोगों को काफी परेशानी होती है । ऐसा बताया जाता है कि तीन - चार महीने पहले ही रेलवे को रिजर्वेशन के नाम पर करोडो रूपए मिल जाते हैं । उसपर ब्याज मिलता है । साथ ही तीन - चार महीने के कार्यक्रम में अधिकतर लोगो के आने जाने के प्रोग्राम बदल जाते हैं । जिससे टिकट कैंसिल होती हैं । रेलवे को फिर मुनाफा होता है । क्यों कि टिकट कैंसिल का भी चार्ज होता है।
काफी लोगों का कार्यक्रम जरूरी काम कि वजह से दो चार दिन आगे पीछे होता है जिसकी वजह से टिकट कैंसिल होता है ।और वही लोग तत्काल में ज्यादा पैसा देकर टिकट लेते हैं। पहले तत्काल का टिकट सेम डे होता था लेकिन अब दो दिन पहले होता है । ( तत्काल टिकट बिना दलाल के कोई आम आदमी ले ही नही सकता ।) यदि एक सप्ताह या पन्द्रह दिन पहले का सिस्टम हो जाए तो लोगों को काफी सहूलियत। होगी।
रेलवे बहुत बड़ा विभाग है उसके पास बहुत ज़रिए हैं कमाई के उसे आम आदमी को गुमराह कर के पैसे वसुलने बंद करने चाहिए। स्वास्थ्य और अच्छे तरीके से धन कमा के रेल कि दशा और दिशा सुधारनी चाहिए। देश के नागरिकों को सम्मान के साथ आने जाने के लिए अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए।
वोटिंग टिकट लेकर ज्यादा तर वही लोग यात्रा करते हैं जिसे बहुत जरूरी काम होता है।
गरीब आदमी के पास लम्बी यात्रा के लिए रेल के अलावा कोई और जुगाड नहीं है ।
नोट : मेरी ये पोस्ट कोई भी कापी कर सकता है । इस पर शिष्टाचार पूर्वक अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं । कोई सुझाव है तो वो भी दे सकते हैं ।
मेरा उद्देश्य केवल भारत के नागरिकों को सम्मान के साथ यात्रा का हक दिलाना है।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*