जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे*

9721071175

बस्ती 06 जुलाई 2024.

 जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी (प्रोजेक्ट ऑफिसर) जयदेव सीएस ने भी फार्मर रजिस्ट्री तैयार किये जाने संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिया।

 कृषि निदेशालय, लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर डा0 राजमंगल चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी, एवं अजय कुमार चौधरी, अपर सांख्यिकी अधिकारी, द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। 

फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त राजस्व विभाग, पंचायत विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी,कर्मचारी निर्धारित समयान्तर्गत एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य को पूर्ण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनावें।

   इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम द्वारा अवगत कराया गया है कि 01 दिसम्बर 2024 से प्राप्त होने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उन्हीं कृषकों को प्राप्त होगी, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी होगी। 

दिनांक 08.07.2024 को अटल विहारी बाजपेई प्रेक्षागृह, बस्ती में तहसील स्तरीय राजस्व, कृषि एवं पंचायत विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। 

बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,जिला पंचायतीराज अधिकारी के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*