*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
97210 711 75
*मोहित के परिजन बैठे आमरण अनशन पर*
👉 परिजनों का रो-रो कर हुआ है बुरा हाल...
👉 मोहित की मां की तबीयत पहले से खराब और पुत्र के अपहरण के पास उनकी हालत और बिगड़ी हुई है...
👉 पुलिस द्वारा लावारिस हालत में मिली एक शव के पहचान करने की की जड़ी कोशिश...
👉 लावारिस मिले शव के फोटो को देखकर परिजन ने मोहित होने से किया इनकार....
👉 थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे द्वारा मृतक के भाई तथा बहन को शव के पहचान हेतु ले जाया गया...
बस्ती 16 जुलाई 24.
मोहित यादव अपहरण कांड में आज उसे समय नया मोड़ आया जब सपा सांसद और विधायकों के साथ अनशन पर बैठे परिजनों ने चार दिन बीतने के बाद भी मोहित यादव का पता न चलना तथा मुख्य अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न कर पाने के कारण जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मोहित यादव के बरामद होने तक आमरण अनशन की चेतावनी प्रशासन को दी है।
मोहित यादव की मां ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी ना तो पुलिस मोहित यादव का पता लगा पाई है और ना ही मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर पाई है, जिसके कारण वह आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हैं।
उन्होंने प्रशासन से निवेदन भी किया है कि वह उनके पुत्र मोहित यादव का जल्द से जल्द पता लगाकर उसे बरामद करें।
वही मोहित की मां ने रोते हुए बताया कि उनकी दवा चल रही है और उन्हें चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाना था लेकिन अपने पुत्र के अपहरण के बाद ना तो उनकी दवा चल रही है ना वह चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जा पा रही हैं।
अनशन पर उनके साथ सपा के सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव, कप्तानगंज के विधायक कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल, रुधौली के सपा विधायक राजेंद्र चौधरी तथा अन्य नगर पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं पुलिस मोहित यादव के खोज में नदी,झाड़ियों को भी नहीं छोड़ रही है।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस की 50 टीमें मोहित यादव के खोज में लगा दी हैं, परंतु समाचार लिखे जाने तक अभी मोहित का और ना ही मुख्य अभियुक्त का कुछ पता चला।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact no -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*