कल की गोमतीनगर की घटना का भी हमने संज्ञान लिया..

संवाददाता संतोष कुमार*

लखनऊ उत्तर प्रदेश*CM योगी........

कल की गोमतीनगर की घटना का भी हमने संज्ञान लिया..

उसकी सूची हमारे पास आई है पहला अपराधी पवन यादव,दूसरा अपराधी मोहम्मद अरबाज,ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग हैं,हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे?

इनके लिए "बुलेट ट्रेन" चलेगी अब,आप चिंता मत करो!!!

महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा ,इसीलिए हमने हर एक बेटी बहन को आश्वस्त किया है,हमने इसको गम्भीरता से लिया है,हमने पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड किया है,डिप्टी एसपी सस्पेंड,इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया एडिशनल एसपी सबको सस्पेंड किया।

जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश की तो खुद भुक्तभोगी होगा, मैं आप से भी कहूंगा कि आप अपने लोगो को समझाएं की कानून में चलें...*

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935,8896451232, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*