"ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय द्वारा 03 आरोपी अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए 06-06 वर्ष के कठोर कारावास की सजा व 52-52 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया हैं।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

9721745449

दिनांक- 26.09.2024 **जनपद आजमगढ़*

"ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय द्वारा 03 आरोपी अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए 06-06 वर्ष के कठोर कारावास की सजा व 52-52 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया हैं।

*थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़: जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने वाले 03 आरोपी अभियुक्त को 06-06 वर्ष के कठोर कारावास की सजा व 52-52 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।*

 दिनांक- 20.12.2020 को वादी मुकदमा अशोक कुमार यादव पुत्र अच्छेलाल यादव निवासी डीह कैथवली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि अभियुक्तों 1- बालचन्द जयसवार पुत्र रामआधार निवासी पुरांदी थाना गडियाहू जनपद जौनपुर, 2-गोपाल प्रजापति पुत्र अशोक कुमार निवासी बलुआ बीर आदमपुर थाना आदमपुर जनपद वाराणसी, 3-नीरज कुमार पुत्र मंधारी निवासी तिवरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, समस्त लोगों द्वारा जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 209/2020 धारा 504, 506 भादवि0 व 3(5)1 विधि विरुद्ध सधर्म परिवर्तन अधिनियम पंजीकृत किया गया था। 

 उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त को गिरफ्तार कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया।

मुकदमा उपरोक्त में कुल 04 गवाह परिक्षित हुए है। 

 जिसके क्रम में *मा0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ महोदय द्वारा मुकदमा उपरोक्त में दोषसिद्ध पाते हुए अभियुक्तों  1-बालचन्द जयसवार पुत्र रामआधार निवासी पुरांदी थाना गडियाहू जनापद जौनपुर, 2-गोपाल प्रजापति पुत्र अशोक कुमार निवासी बलुआ बीर आदमपुर थाना आदमपुर जनपद वाराणसी व 3- नीरज कुमार पुत्र मंधारी निवासी तिवरिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को 06-06 वर्ष के कठोर कारावास की सजा एवं 52-52 हजार रूपये के अर्थदण्ड* से दण्डित किया गया है ।





Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image