एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा छिनैती की घटना का सफल अनावरण 04 शातिर अभियुक्तगणों को छिनैती के 02 मोबाइल फोन व 500 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया।

 उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर

9721745449

दिनांक 15.09.2024 "*थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।

एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा छिनैती की घटना का सफल अनावरण 04 शातिर अभियुक्तगणों को छिनैती के 02 मोबाइल फोन व 500 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.09.2024 को रात्रि में 02 अलग- अलग मोटर साइकिल अज्ञात बदमाशों द्वारा 02 लोगों का अलग-अलग जगह से 01-01 मोबाइल छीनकर भाग निकले थे।

घटना के संबंध में थाना कोतवाली देहात में अन्तर्गत धारा 309(6), 351(2), 351(3)  बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

एएसपी(पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस की बड़ी कार्यवाही

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा छिनैती की घटना से संबंधित 04 शातिर अभियुक्त को छिनैती के 02 मोबाइल फोन व 500 रूपये नकद, अवैध तमन्चा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ क्षेत्रान्तर्गत बड़नपुर के पीछे गांव की बाग से गिरफ्तार किया गया

प्रतापगढ़ ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूवी्र श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस के पर्यवेक्षण में दिनांक 15.09.2024 को  थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक श्री अभिषेक सिंह सिरोही के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात से उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह मय हमराह उ0नि0 मृत्युंजय पाण्डेय, हे0का0 रामबचन यादव, का0 आशुतोष तिवारी, का0 धनंजय, कां0 राजेश, कां0 कृष्णकान्त, कां0 हरदीप सिंह द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान इलेक्ट्रॉनिक/मैनुअल साक्ष्यों व सर्विलांस टीम की मदद व मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत मु0अ0सं0 309/24 धारा 309(6), 351(2), 351(3) बीएनएस से संबंधित 04 शातिर अभियुक्तगण 01- शिवम कुमार पटेल पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम पूरेसुखदेव कटरा गुलाबसिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 02- विवेक कुमार सरोज पुत्रद दिनेश कुमार सरोज निवासी ग्राम शेखपुर बनी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 03- विशाल कुमार गौतम पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम बेलखरिया का पुरवा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज 04- आशीष गौतम पुत्र रामकिशोर निवासी सराय देवराय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़  को छिनैती के 02 मोबाइल फोन व 500/- रूपये नकद के साथ क्षेत्रान्तर्गत बड़नपुर के पीछे गांव की बाग के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 112 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है । तथा अभियुक्त शिवम कुमार पटेल के पास के पास से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। दिनांक 13.09.2024 की रात्रि में कटरा रोड़ से एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिये थे तथा थोड़ा आगे जाकर एक लड़के से उसका टेकनो कम्पनी का मोबाइल फोन व 1000 रुपये भी छीन लिये थे । जिसमें हमने 500 रुपये खर्च कर दिये  है जो रुपये बचे हैं वो छीनैती के हैं। तमचा अपनी सुरक्षा के लिये रखते हैं जिसससे कोई पीछा करें फायर कर हम लोग भाग जायें। अपाचे मोटर साइकिल हम लोग छीनैती करते हैं व पीछे स्प्लेण्डर मोटर चलती रहती है उसे छिनैती कर दे देते हैं। क्योंकि अपाचे की चेकिंग ज्यादा होती है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम-

01- शिवम कुमार पटेल पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम पूरेसुखदेव कटरा गुलाबसिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

02- विवेक कुमार सरोज पुत्रद दिनेश कुमार सरोज निवासी ग्राम शेखपुर बनी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

03- विशाल कुमार गौतम पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम बेलखरिया का पुरवा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज।

04- आशीष गौतम पुत्र रामकिशोर निवासी सराय देवराय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 

बरामदगी का विवरण:-

छिनैती का 02 मोबाइल फोन व 500/- रूपये ।

01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

घटना में प्रयुक्त स्प्लेडर प्लस मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 बीयू 3969 बरामद

पुलिस टीम - उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह मय हमराह उ0नि0 मृत्युंजय पाण्डेय, हे0का0 रामबचन यादव, का0 आशुतोष तिवारी, का0 धनंजय, कां0 राजेश, कां0 कृष्णकान्त, कां0 हरदीप सिंह थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।

बयानः- अपराध में संलिप्त अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करती है, प्रतापगढ़ पुलिस अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है ।

डॉ0 अनिल कुमार,

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image