मु0अ0सं0 41/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित गैंग सदस्य शिवप्रताप सिंह उर्फ चीनू की दिनांक 08.09.2024 को थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा कुर्क करायी गयी चल व अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब “सात करोड़ नवासी लाख सत्तर हजार दो सौ इक्यासी रूपये पचासी पैसे" है में से दो अदद बसों को थाना पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

9721745449

जनपद फतेहगढ़ 

थाना मऊदरवाजा दिनांक18.09.2024

मु0अ0सं0 41/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित गैंग सदस्य शिवप्रताप सिंह उर्फ चीनू की दिनांक 08.09.2024 को थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा कुर्क करायी गयी चल व अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब “सात करोड़ नवासी लाख सत्तर हजार दो सौ इक्यासी रूपये पचासी पैसे" है में से दो अदद बसों को थाना पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर श्री आलोक सिंह के निर्देशन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर श्री जोगेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहगढ़ श्री आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे

अभियान के क्रम में कोतवाली फतेहगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 41/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम 1. संजीव पारिया पुत्र जदुनाथ सिंह पारिया निवासी ओल्डग्रान्ट बंगला नं0 10 कैण्ट कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ 2. अनुपम दुबे पुत्र महेश चन्द दुबे निवासी मोहल्ला कसरट्टा कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ स्थायी पता ग्राम सहसापुर कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़ 3. शिवप्रताप सिंह उर्फ चीनू पुत्र श्री बृजमोहन सिंह निवासी सोताबहादुरपुर पांचालघाट थाना कादरीगेट जनपद फतेहगढ़। गैंग सदस्य अभि० शिवप्रताप सिंह उर्फ चीनू उपरोक्त के द्वारा अपने साथी अभियुक्तगण उपरोक्त के साथ मिलकर अपराध कारित करके अवैध कृत्यों एवं अपराधों से अर्जित किये गये अवैध धन चल अचल सम्पत्ति जोकि अपने व अपने परिवारीजन के नाम एकत्रित की है। श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश सं0 27/2024 दिनांकित 05.09.2024 के द्वारा अभियुक्त शिवप्रताप उर्फ चीनू उपरोक्त की चल व अचल सम्पत्ति जिसकी वर्तमान कीमत करीब 07,20,80,000/-

(सात करोड़ बीस लाख अस्सी हजार रूपये) को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने के लिए आदेशित किया गया था। जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन 14 अदद वाहनों में से 2 अदद बसें नं0 UP76T0512 व UP76T0513 को पांचाल घाट थाना कादरीगेट से कब्जा पुलिस मे लेकर चौकी मेडिकल क्षेत्र में खड़ा कराया गया है।

थाना मऊदरवाजा से कुर्की/कब्जा पुलिस की कार्यवाही में लगा फोर्स:-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री भोलेन्द्र चतुर्वेदी

2.30नि0 श्री मोहित मिश्रा

3. हे0का0 लाल सिंह

4. 4. का0 अभिषेक

5. का0 मुनेन्द्र

6. का0 रोहित।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image
*मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली, हालत नाजुक*
Image