उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद बाराबंकी। **दिनांक 17.09.2024
थाना बड्डूप्र पुलिस टीम द्वारा चोरी के झूठे अभियोग का किया गया सफल अनावरण, वादी की पत्नी, बेटे
सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेवरातों को किया गया बरामद*
वादी प्यारेलाल पुत्र नगेसर निवासी ग्राम गनेशपुर मजरे इंटौजा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दिया गया कि 12/13.09.2024 की मध्यरात्रि समय करीब 12:00 बजे अज्ञात चोर घर में रखे नकदी एवं लगभग एक लाख रुपये के कीमती जेवरात चोरी कर ले गये हैं। उक्त सूचना पर थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 333/2024 धारा 3050/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गये। इसी क्रम में थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. अनमोल कुमार पुत्र प्यारेलाल (वादी का पुत्र), 2. निर्मला देवी पत्नी प्यारेलाल (वादी की पत्नी) निवासीगण ग्राम गनेशपुर मजरे इंटौजा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, 3. जगन्नाथ पुत्र स्व० श्यामलाल निवासी ग्राम दाउदपुर सरैय्या थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर अभियुक्त जगन्नाथ के घर से जेवरात बरामद किये गये।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अनमोल का विवाह फरवरी-2024 में हुआ था, जिसमें उसकी पत्नी को अभियुक्ता निर्मला देवी द्वारा जेवरात दिये गये थे। अभियुक्ता निर्मला देवी ने उन जेवरातों को सोनार से उधार लिया था। सोनार को जेवरातों के बकाया रुपये देने की नियत खराब हो जाने पर उसने अपने बेटे/अभियुक्त अनमोल के साथ मिलकर क्षेत्र में फैली चोरी की अफवाह का फायदा उठाकर एक योजना बनाई कि घर में चोरी हो जाने की अफवाह फैला दी जाये, जिससे सोनार के बकाया रुपये देने से बचा जा सकता है। योजनानुसार उसने घर में रखे जेवरातों को ले जाकर बेटे के चचिया ससुर जगन्नाथ के घर में करीब 15 दिन पूर्व भूसे में छिपा दिया। दिनांक-12/13.09.2024 की रात्रि उचित समय देखकर चोरी हो जाने का अफवाह फैला दी एवं अपने घर में चोरी का रूप देने के लिए घर में सारा सामान फैला दिया
1. अनमोल कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम गनेशपुर मजरे इंटौजा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी (वादी का पुत्र)
2. निर्मला देवी पत्नी प्यारेलाल निवासिनी ग्राम गनेशपुर मजरे इंटौजा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी (वादी की पत्नी)
3. जगन्नाथ पुत्र स्व० श्यामलाल निवासी ग्राम दाउदपुर सरैय्या थाना देवा जनपद बाराबंकी (वादी का रिश्तेदार)
बरामदगी-
1. 01 जोड़ी पायल
2. 15 जोड़ी बिछिया
3.01 अदद कमर करधनी
4.01 जोड़ी पाजेब
5.01 जोड़ी कान का झाला
6.01 अदद मंगलसूत्र मय लाकेट
7.01 अदद कान का कुंदा
8.01 अदद नथुनी
9.01 अदद कान की बाली
10.01 अदद नाक का बुंदा
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री अजेन्द्र प्रताप सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
3. का0 अमरीश वर्मा, का० आशीष यादव थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
4. का0 नीतेश कुमार, म०का० महिमा पाण्डेय थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*