ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*
*चोरों के हौंसले बुलन्द ,खजुहा चौराहे पर दुकानो को बनाया निशाना*
बस्ती 16 सितंबर 24.
थाना कप्तानगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस गस्त को खुली चुनौती देते हुए खजुहा में दिनांक 15-16 सितम्बर की रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया और किराना किराना स्टोर मे घुसकर कुल लगभग 26 हजार का नकद और सामान सहित की चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दो गुमटी का भी ताला तोड़ा परन्तु गुमटी के सभी सामान सुरक्षित हैं।
*चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह नेशनल हाईवे पर स्थित दुकानों में चोरी करने से भी नहीं डर रहे हैं*
प्राप्त समाचार के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत NH - 28 के खजुहा चौराहे पर रमवापुर निवासी राजाराम यादव किराना किराना स्टोर चलाते है ।
सोमवार की सुबह जब राजाराम प्रतिदिन की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तब उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सारा समान बिखरा हुआ है । बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गये और मामला समझने में देरी नहीं लगा कि दुकान में चोरी हो गई है। चोरी की घटना की जानकारी होने पर अन्य दुकानदार अपनी दुकानों का ताला चेक करने लगे। किसना किराना स्टोर के बगल इंतजार अहमद की साइकिल की दुकान भी ताला टूटा मिला किन्तु साइकिल के दुकान का सामान नकदी एवं खाने योग्य न होने के सुरक्षित मिला है। पिलखांव निवासी रूस्तम्म किसना किराना स्टोर के पीछे नेशनल हाईवे पर मोटर साइलिक रिपेरिंग की दुकान का भी ताला टूटा मिला ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीनों पहले ही खजुहा निवासी विश्वनाथ चौधरी जो कि कप्तानगंज ब्लाक के रिटायर्ट कर्मचारी हैं उनके घर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नकदी एवं जेवरात को मिलाकर कई लाख का चपत लगाया था ।
अभी एक साल पहले सितम्बर 2023 में इसी कप्तानगंज थाना क्षेत्र में ही कौड़ी कोल बुजुर्ग गाँव में चोरों ने एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाया था उसमें भी किसी चोर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है न ही चोरी गए सामानों की बरामदगी ही। चोरी की घटनाओं के बाद चोरों की गिरफ्तारी न होने से चोरों के हौंसले बुलन्द हैं और आए दिन नई - नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । सपा नेता हृदयराम यादव ने चोरी की घटना को संबन्धित थाना कप्तानगंज पर मौखिक सूचना दिया गया है, बाद में पीड़ित राजाराम ने कप्तानगंज थाने पर 26 हजार की चोरी की लिखित तहरीर दिया है।
वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ छानबीन की जा रही है।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*