*प्रिंसिपल ने की छात्रा के साथ अश्लील हरकत*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

*प्रिंसिपल ने की छात्रा के साथ अश्लील हरकत*

कानपुर 10 सितंबर 24.

 लोग जितना सम्मान से स्कूल को देखते हैं उससे कई गुना ज्यादा सम्मान  शिक्षकों को और उससे भी कहीं ज्यादा सम्मान वहां के प्रिंसिपल को देते हैं । लेकिन यदि स्कूल का प्रिंसिपल ही गंदी हरकत करने लगे तो क्या होगा।

 ऐसा ही एक मामला कानपुर के

 बिल्हौर स्थित सरदार पटेल अकादमी के प्रिंसिपल कुलदीप कटियार पर कक्षा 5 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप है कि  प्रिंसिपल ने बच्ची को अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की।

 और उसका छोटा भाई जब वहां पहुंच करके उनके कारनामे को देख लिया तो उसे धमका कर चुप रहने को कहा गया।

 इस घटना के बाद डरी और सहमी बच्ची ने स्कूल जाना बंद कर दिया।

 जिससे परिजनों ने बच्ची से इस बारे में पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई।

 उसके बाद बच्ची के मां ने  इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

 पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ सुसंगीत धाराओं के साथ पक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

 यहां बताते चलें कि 31 अगस्त को कक्षा 5 की छात्रा और उसका छोटा भाई स्कूल गए थे जहां स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्र को अपने ऑफिस में बुलाकर उसका हाथ पकड़ उसके साथ अश्लील हरकत की गई।

 पर जिन्होंने इसकी शिकायत स्कूल में की लेकिन स्कूल का प्रिंसिपल फरार हो गया।

         कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

     kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image