*जिलाधिकारी ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे*

 97210 711 75 

*जिलाधिकारी ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण* 

बस्ती 26 सितंबर 24.

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय सदर ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने भोजनकक्ष व रसोई तथा शयन कक्ष एवं शौचालय को देखा।

 उन्होने भोजनकक्ष में जाकर दाल को चख कर देखा, गुणवत्ता ठीक पाई गई।

 छात्राओं ने भी भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। विद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थिति का परीक्षण करके उन्होने उसे प्रेरणा एप पर अंकित कराया। 

उन्होने शयन कक्ष एवं शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पाया तथा संतोष व्यक्त किया। उपस्थित स्टाफ ने वर्षा में छत से लीकेज की बात से अवगत कराया। इस संबंध में उन्होने वहॉ उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर इसे क्षेत्र योजना के माध्यम से ठीक करवाया जाए। उन्होने पाया कि परिसर में कक्षा 9 से 12 तक के लिए इसी विद्यालय का भवन निर्माणाधीन था। कार्य लगभग पूर्णता के स्तर पर था अर्थात स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण था एवं फिनिशिंग की जा रही थी। इस पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होने कार्यदायी संस्था यूपी आरएनएसएस को एक माह में हैण्डओवर करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था द्वारा आस्वश्त किया गया कि एक माह में  हैंडओवर कर दिया जायेंगा।     





Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image