उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
नेपाली नागरिक के साथ हुई लूट की घटना का थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण!
घटना से सम्बंधित नेपाली-1,87,900 रुपया! 01 मोबाइल फोन! 01 पासपोर्ट व 01 पहचान पत्र नेपाल राष्ट्र! घटना मे प्रयुक्त 01 तमन्चा व कारतूस! अभियुक्तों के 04 मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 02 प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल !
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पलिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया द्वारा दिनांक-11.09.2024 को नेपाली नागरिक- श्री टीकाराम बटाला जनपद कैलाली के साथ "बनवीरपुर-दीपनगर मार्ग" पर हुई लूट की घटना में संलिप्त- 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट से सम्बंधित माल की बरामदगी करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है। घटना के लुटेरों द्वारा नेपाली नागरिक को तमंचा दिखाकर- 02 लाख 24 हजार नेपाली रुपये! 01 एंड्राइड फोन! पासपोर्ट व नागरिकता कार्ड लूट लेने की घटना कारित की गई थी।
संदर्भित घटना की प्रारम्भिक जांच में यह तथ्य जानकारी में आया कि नेपाली नागरिक ने भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित दीपनगर घाट पर मंजीत सिंह नाम के व्यक्ति से तिकुनिया तक जाने व वापस दीप नगर आने की सहायता मांगी थी। नेपाली नागरिक- टीकाराम बटाला द्वारा मंजीत सिंह की मोटरसाइकिल से आकर थाना तिकुनिया अन्तर्गत कुछ सामान खरीदने के बाद अपने रिश्तेदार द्वारा भेजे गए रुपए को लेकर मंजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल से कुल-2 लाख 24 हजार नेपाली रुपये लेकर वापस दीपनगर घाट जा रहा था। इस दौरान मंजीत सिंह द्वारा दीपनगर घाट पर मौजूद अपने साथी- जसवंत सिंह को मोबाइल फोन पर बात करते हुए लोकेशन के बारे में जानकारी दी जा रही थी तथा घटना कारित करने की योजना बनाई गई। मंजीत सिंह द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार आरोपी- राज सिंह अपने साथी- कुलवंत सिंह के साथ दीपनगर- बनवीरपुर रोड पर पहुंच गए और नेपाली नागरिक व मंजीत के आने का इंतजार करने लगे। जब नेपाली नागरिक-टीकाराम बटाला मंजीत सिंह की मोटरसाइकिल से गंगानगर गुरूद्वारा मोड़ से थोड़ा आगे पहुंचा तब आरोपी- राज सिंह व कुलवंत सिंह द्वारा नेपाली नागरिक के साथ तमंचा दिखाकर लूट की घटना कारित की गई और मौके से आरोपी-राज सिंह व कुलवंत सिंह भाग गए।
नेपाली नागरिक के साथ मौजूद मंजीत सिंह ने नेपाली नागरिक को यह कहकर गुमराह किया गया कि तुम्हारे पास कोई पासपोर्ट व आई डी कार्ड नहीं बचे है तुम पर भारत की पुलिस कार्यवाही कर सकती है इसलिए तुम नेपाल चले जाओ वहां से तुम्हारी अच्छी कार्यवाही होगी। ऐसा कहकर घटना में संलिप्त आरोपी- मंजीत सिंह नेपाली नागरिक को धोखा देकर मौके से फरार हो गया।
नेपाली नागरिक- श्री टीकाराम बटाला द्वारा भारतीय पुलिस पर विश्वास करके थाना तिकुनिया पुलिस को घटना की सूचना दी गई। थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा नेपाली नागरिक की सूचना पर तत्काल लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलित किए गए। सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी- मंजीत की CDR ली गई जिसमें अन्य अभियुक्तों से बातचीत करने व घटना में संलिप्त होने के साक्ष्य पाए गए।
थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 02 टीम का गठन कर घटना से सम्बंधित साक्ष्य संकलित करते हुए घटना में संलिप्त सभी-04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी आज सुबह करीब- 07.40 बजे कर ली गई। अभियुक्तों के पास से पुलिस द्वारा घटना से सम्बंधित माल बरामद किया गया।
विवरण बरामदगी-
01 मोबाइल फोन! 01 पासपोर्ट! 01 पहचान पत्र नेपाल राष्ट्र! व नेपाली रुपया-1,87,900/ तथा घटना मे प्रयुक्त 01 देशी तमन्चा! 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर! अभियुक्तों के 04 मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 02 प्लेटिना मोटरसाइकिल!
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के लिए 25,000 रूपए के इनाम की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-मंजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह उम्र -19 वर्ष
2-जसवन्त सिंह उर्फ मिठ्ठू पुत्र प्रेम सिंह उम्र-30 वर्ष
निवासीगण-दीपनगर गुलरिया घाट थाना तिकोनिया खीरी
3- राज सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र जंगीर सिंह उम्र-28 वर्ष
4- कुलवन्त सिंह उर्फ कालू पुत्र फौजा सिंह उम्र-35 वर्ष
निवासीगण- ग्राम रननगर थाना तिकोनिया खीरी
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना तिकुनिया
1- प्रभारी निरीक्षक- श्री मनोज कुमार सिंह
2- नि0अप0 श्री विजय कुमार मिश्रा
3- उ0नि0 श्री ब्रम्हदेव मिश्र
4- उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार
5- म0उ0नि0 सुश्री स्नेहा मौर्या
6- हे0का0 कमलेश मिश्रा
7- हे0का0 यशपाल सिंह
8- हे0का0 सुनील कुमार
9- हे0का0 उमेश कुमार
10- का0 विवेक कुमार
11- का0सुमित कुमार
12- का0 जयदीप सिंह
13- का0 पोरल बंसला।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*