उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव "
लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग :🔥
5 घंटे से धड़क रही बिल्डिंग , मार्केट बंद कराया गया आस -पास के घर खाली कराए गए-
गोदाम से पटाखों जैसी आवाजें आ रहीं हैं। फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग के चारों तरफ से पानी की बौछारें कर रही है। फायर ब्रिगेड की टीम घर के भीतर आग बुझाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची है।
फिलहाल, आग से किसी के घायल होने या झुलसने की सूचना नहीं है। गोदाम में कितने का सामान जला है, इसका आकलन भी नहीं हो पाया है। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है।
पहले तस्वीरों में देखें इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी आग..
आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किल हो रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर घर के भीतर पहुंच रहे हैं।
लखनऊ के ला-टूश रोड स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर गुरुवार सुबह आग लगी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। किसी कैजुअल्टी की सूचना नहीं है।
दुकान के बगल में गोदाम लाटूश रोड पर संजय जायसवाल की संजय इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है। पास में ही चार मंजिला बिल्डिंग में उन्होंने गोदाम बना रखा है। गुरुवार सुबह 10 बजे चौथे माले पर टिन शेड के पास आग की लपटें और धुआं देखकर दमकल को सूचना दी गई।
CFO मंगेश कुमार के मुताबिक बिल्डिंग में डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।
तस्वीर उस मकान के बगल की है जहां आग लगी है। धुएं की गुबार से फायर ब्रिगेड के कर्मचारी परेशान हैं।
लाटूश रोड इलाके में धुआं भर गया इस भीषण आग की वजह से लाटूश रोड इलाके में धुआं भर गया है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जलने की गंध से भी लोग परेशान हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मुंह पर मोटा कपड़ा बांधें हैं। जिससे धुएं से मुश्किल न हो।
पूजा करने आए तब जानकारी हुई गोदाम के मालिक संजय ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि सुबह 9 बजे जब वो पूजा करने के लिए घर से बाहर निकले तब उन्हें आग लगने की जानकारी हुई। उन्होंने शोर मचाकर घर वालों को बाहर निकाला। संजय ने कहा कि अगर को बाहर न निकलते तो आग में परिवार भी फंस सकता था।
संजय का परिवार मकान से करीब 100 मीटर दूर एक साइकिल स्टोर के पास बैठा है।
समय रहते निकाल लिया था सिलेंडर संजय ने बताया कि जिस गोदाम में आग लगी थी। उसी के पास तीन भरे हुए गैस सिलेंडर रखे थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते तीनों सिलेंडर निकाल लिए, नहीं तो आग और विकराल रूप पकड़ लेती।
लैडर लगाकर मकान तक पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लैडर लेकर पहुंची है। मकान के चारों तरफ घरों पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी चढ़ गए हैं। आग की लपटें अन्य घरों तक न फैलें इसकी निगरानी भी की जा रही है।
लगाकर आग बुझाने की कोशिश करती फायर ब्रिगेड की टीम।
100 से ज्यादा दुकानें बंद कराईं गई ला-टूश रोड इलाके की 100 से ज्यादा दुकानें बंद करा दी गईं हैं। ताकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी लाने में असुविधा न हो। वहीं दुकानें बंद कराए जाने से लोगों को कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
सुबह से बिजली नहीं, लोग परेशान इलाके में सुबह से बिजली काट गदी गई है। लोग परेशान हैं। कई घरों में पानी नहीं है। बिजली विभाग का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही बिजली की सप्लाई की जा सकेगी।
2012 में आग लगी थी, दम घुसने से पिता की जान गई संजय ने बताया कि साल 2012 में उनके इसी घर में आग लग गई थी। उस समय पिता जी घर के भीतर थे। आग पर किसी तरीके से काबू पा लिया गया। लेकिन आग में फंसकर दम घुसने से मेरे पिता की मौत हो गई थी। वो कहते हैं कि आग मेरे सामने फिर से 2012 दोहराया गया।
kalamthegreat9936@gmail.com