ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*
बस्ती 10 अक्टूबर 24.
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों तथा जिला स्वच्छ भारत मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की।
सर्वप्रथम उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी विभागों के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्राप्त शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में ना जाने दे अन्यथा डिफाल्टर की स्थिति में उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी में निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय पर मुख्यमंत्री कार्यालय से फीडबैक लिया जाता है इसलिए रिपोर्ट लगाने के पहले आख्या को भली बात पढ़ ले देख ले की कुर्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है या नहीं।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छ भारत मैनेजमेंट कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 17 सितंबर तक ब्लैक स्पॉट का चिंहाकन एवं ऑनलाइन फीडिंग, 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जीवित ब्लैक स्पॉट की सफाई तथा विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों को सम्मानित किए जाने का निर्देश जिला राज पंचायत अधिकारी को दिया गया है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 1 अक्टूबर को सभी सीएच सी पर लगाए जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी एस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपल चौहान, सी आर ओ संजीव ओझा, सीएमओ रामशंकर दूबे, वीडियो अजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, उप जिलाधिकारी ह्ररैया विनोद पांडे, उप जिलाधिकारी भानपुर आशुतोष तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पांडे डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ईडीएम सौरभ द्विवेदीतथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*