*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ हरजीत यादव*
ग्रामीण भी कर रहे खण्ड विकास अधिकारी की प्रशंसा...
निघासन-खीरी। जनपद
लखीमपुर-खीरी के विकास खण्ड निघासन के खण्ड विकास अधिकारी के निर्देशन में गांवों में ग्राम प्रधान अपनी पंचायतों में नालियों की सफाई व मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव घर-घर करवाया जा रहा हैं। एवं गांव के विकास, गरीबों की मदद करने में
बराबर काम करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान दिखाई दे रहे हैं, जिसकी प्रशंसा गांववासी भी कर रहे हैं। विकास खण्ड निघासन के खण्ड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह स्वयं अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पहुंच कर विकास कार्यों से लेकर, पार दर्शितता के साथ नयी आवास सूची में पात्र गरीबों के नाम शामिल करने के साथ-साथ गांवों में बैठक कर सबकों जागरूक करने का काम कर रहे हैं। साथ ही गरीबों/फरियादियों के लिए हर संभव करने का भरपूर प्रयास करते नजर आ रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत सिंगहाकलां, सिंगाही देहात, बैलहा, अदलाबाद, ग्रंट नंबर 12 आदि गांवों में नालियों की सफाई व मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए घर-घर दवा का छिड़काव करवाया जा रहा हैं। वहीं सिंगहाकलां की महिला प्रधान श्रीमती सुनीता देवी, हाजी मोहम्मद रफीक, प्रधान प्रतिनिधि सिंगाही देहात अर्जुन गुप्ता आदि भी अपनी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हेतु व गरीबों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद करते देखे जा रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायत की समस्याओं व उनके निराकरण करने लिए बहुत गंभीर रहते हैं। उन ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी सुनील पंकज भी भरपूर अपनी पंचायतों को विकास के शिखर पर पहुंचाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं। ग्राम पंचायत में नालियों की सफाई करवाने के बाद नालियों से निकलने वाली मिट्टी आदि कचरा को भी टेक्ट्रर ट्रालियों से तत्काल हटवा देते हैं। वहीं मच्छरों से बचाव के लिए बराबर फांगिग करवाई जा रही हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*