धूमधाम से निकाला गया , बारावफात का झंडा जुलूस*

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

बाराबंकी*

धूमधाम से निकाला गया , बारावफात का झंडा जुलूस*

बाराबंकी के मसौली थाना के बांसा में बारावफात का त्योहार मनाया गया.

बारावफात या फिर जिसे मिलाद अन नबी के नाम से भी जाना जाता है यह दीन इस्लाम मजहब का महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और उनके साथ ही इस तारीख को उनका देहांत भी हुआ था इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 रबी अल्ल अव्वल की तारीख को पडने वाले इसी दिन को पूरे विश्व भर के विभिन्न मुस्लिम समुदायों द्वारा काफी धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हुए मोहम्मद साहब के दिखाए हुए रास्ते को अपनाने का संकल्प लेते हैं इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है पूरे विश्व भर में मुसलमान के विभिन्न समुदायों द्वारा इस दिन को काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है क्योंकि मानवता को सच्चाई और धर्म का संदेश देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इसी दिन हुआ थाऐसा माना जाता है कि अपने इंतकाल से पहले मोहम्मद साहब बारह दिनों तक बीमार रहे थे।बारा का मतलब होता है बारह और वफात का मतलब होता है इंतकाल और क्योंकि बारह दिनों तक बीमार रहने के पश्चात इस दिन उनका इंतकाल हो गया था इसलिए इस दिन को बारावफात के रुप में मनाया जाता है। यहीं कारण है कि इस्लाम में बारावफात को इतने उत्साह के साथ मनाया जाता है।इसके साथ ही इस दिन को ई ए मीलाद मीलादुन्नबी के नाम से भी जाना जाता है। जिसका मतलब होता है मुहम्मद के जन्म का दिन क्योंकि मोहम्मद साहब का जन्म भी इसी दिन हुआ था। यही कारण है शिया जैसे मुस्लिम समुदाय द्वारा इस दिन को जश्न और उत्सव के रुप में भी मनाया जाता है।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number-9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image