उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद कानपुर **दिनांक 03.10.2024
अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम में कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। थाना बरौर पलिस द्वारा थाना बरौर व थाना गजनेर क्षेत्रान्तर्गत बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
कृपया अवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, श्री आलोक सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, श्री जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना बरौर पुलिस द्वारा थाना बरौर व थाना गजनेर क्षेत्रान्तर्गत बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 नफर शातिर अभियुक्तगण 1. राहुल पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी हाल पता श्यामजी पुरम आईआईटी सोसाइटी थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल निवासी टीवीएस एजेन्सी के पास कस्बा व थाना ठठिया जनपद कन्नौज 2. अर्जुन वाल्मिकी पुत्र नरेश निवासी हाल पता धर्मा पट्रोल पम्प के पीछे एसपीएम हास्पिटल वाली गली इन्द्रानगर थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल निवासी सब्जी मण्डी भौरोटी टोला नवाबगंज थाना नवाबगंज कानपुर नगर को मय चोरी की गयी 05 बकरी व घटना में प्रयुक्त Hyundai Aura गाड़ी नं0- UP7S HB 8862 (रंग सफेद) एवं अभियुक्तगण की जामा तलाशी से 42,900 /- रुपये नगद के साथ ग्राम नेरा कृपालपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बरौर पर मु0अ0स0-59/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. राहुल पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी हाल पता श्यामजी पुरम आईआईटी सोसाइटी थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल निवासी टीवीएस एजेन्सी के पास कस्बा व थाना ठठिया जनपद कन्नौज।
2. अर्जुन वाल्मिकी पुत्र नरेश निवासी हाल पता धर्मा पट्रोल पम्प के पीछे एसपीएम हास्पिटल वाली गली इन्द्रानगर थाना कल्यानपुर कानपुर नगर मूल निवासी सब्जी मण्डी भौरोटी टोला नवाबगंज थाना नवाबगंज कानपुर नगर।