उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
थाना धौरहरा पुलिस द्वारा थाना धौरहरा व थाना खमरिया क्षेत्र मे घटित गौवध की घटना का सफल अनावरण करते हुए दौरान पुलिस मुठभेड 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया"
पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय श्री गणेश प्रसाद साहा व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी धौरहरा के नेतृत्व मे थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालजीपुरवा व थाना खमरिया अन्तर्गत ग्राम लुधौनी मे दिनांक 3/4-10-2024 की मध्य रात्रि मे घटित गौवध की घटना के अनावरण हेतु थाना धौरहरा, थाना खमरिया व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था।
दिनांक 06.10.2024
भसडिया चौराहे पर SHO खमरिया की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान लखीमपुर खीरी की तरफ से आ रही एक संदिग्ध गाडी हुण्डई कार Getz रजि0 नं0 UA-04E-1226, को रोकने पर नही रूकी और तेजी से बहराईच की तरफ ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा । तत्काल इसकी सूचना SHO खमरिया द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानो पर दी गयी। पहले से ही चेकिंग कर रही थाना धौरहरा SHO श्री सुरेश कुमार मिश्र मय टीम, व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह मय टीम ने गाडी को रेहुआ तिराहे पर रोकने का प्रयास किया, तो ड्राइवर ने गाडी को नही रोका और तेजी से सरसवां की तरफ भगाकर ले गया व सरसवां रोड से जंगल की तरफ जाने वाले रोड की तरफ गाड़ी मोड दी । पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करते हुए बदमाशो को ललकारते हुए रोकने को कहा, तो बदमाश रूके नही तथा बदमाश गाडी को छोड कर जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की । जवाबी फायरिंग मे 01 बदमाश गुलशेर पुत्र सोनू खिलाड़ी निवासी ग्राम दीढारटांडा थाना मझगई जनपद खीरी के पैर मे गोली लगी है तथा 01 बदमाश वकील अहमद पुत्र तनवीर अहमद निवासी ग्राम रीक्षा थाना देवमनिया जनपद बरेली को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 03 बदमाश गन्ना व जंगल का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। अभियुक्तगण के कब्जे से एक गाडी Getz रजि0 नं0 UA-04E-1226, एक तमंचा, 03 चाकू बरामद हुए तथा गाडी की तलाशी लेने पर गाडी के अन्दर से लगभग 2 कुन्टल ताजा गौमांश भी बरामद हुआ है । गिर0 अभियुक्त वकील अहमद से गहराई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बरामद गो मांस आज बिती रात्रि में नीमगांव में दो बैलो को काटकर प्राप्त हुआ है जिसको बेचने के लिए हम लोग बहराइच ले जा रहे थे और चेकिंग में पकड़े गये । पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि आज से लगभग 2 – 3 दिन पहले मैने अपने साथी गुलशेर, अनीस, सोमिल व तस्लीम के साथ मिलकर ढखेरवा – धौरहरा रोड पर लालजीपुरवा के पास दो बैलो को काटकर उसका गौमांस गाडी मे भरकर ले गये थे तथा उसी दिन बहराईच हाईवे पर भदफर के समीप लुधौनी बडे पुल के पास भी एक गोकशी की घटना कारित की थी, जिसमे 02 बैलो को काटा था । गौमांस को गाडी मे भरकर चले गये थे और बरेली मे जाकर यह मांस बेचा था। अभियुक्तगण पेशेवर गौकश है जिनका लम्बा आपराधिक इतिहास है ।
गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल-
दिनांक 06-10-2024 समय 06.05 A.M. व घटनास्थल सरसवां रोड से जंगल की तरफ जाने वाले रोड
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. गुलशेर पुत्र सोनू खिलाड़ी निवासी ग्राम दीढारटांडा थाना मझगई जनपद खीरी (मुठभेड़ मे घायल)
2. वकील अहमद पुत्र तनवीर अहमद निवासी ग्राम रीक्षा थाना देवमनिया जनपद बरेली
फरार अभियुक्तगण
3- सोमिल पुत्र बडे लाला नि0 ग्राम लालगांव थाना निगोही जि0 शाहजहापुर
4. तसलीम पुत्र सद्दीक नि0 ग्राम रसाय थाना वीसलपुर जनपद पीलीभीत
5. अनीस पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम लालगांव थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
बरामदगी का विवरणः-
1. एक गाडी हुण्डई कार Getz रजि0 नं0 UA-04E-1226
2. करीब 2 कुन्टल गौमांस
3. एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस
4. 03 अदद चाकू
5. बैलों को बाधने हेतु रस्सा
आपराधिक इतिहास- अभि0 गुलशेर पुत्र सोनू खिलाड़ी निवासी ग्राम दीढारटांडा थाना मझगई जनपद खीरी
1- मु0अ0सं0 415/2018 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व पशु क्रूरता अधि0 थाना निघासन जनपद खीरी
2.मु0अ0सं0 717/2018 धारा 2(बी)1/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना निघासन जिला खीरी
3. मु0अ0सं0 099/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिंघाई जनपद खीरी
4. मु0अ0सं0 834ए/ 2014 धारा 147/148/149/323/326/307504/506 भादवि थाना निघासन जनपद खीरी
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1-SHO श्री सुरेश कुमार मिश्र थाना धौरहरा
2- SHO श्री विवेक कुमार उपाध्याय थाना खमरिया
3- निरीक्षक सर्विलांस सेल श्री ओम प्रकाश राय
4- प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह
5-उ.नि. श्री ब्रह्मानंद यादव थाना धौरहरा
6- उ.नि. श्री विक्रान्त चौधरी थाना खमरिया
7-हे.का. रामतीरथ यादव
8- का0 रोहित कुमार
9- का0 रविन्द्र कुमार
10- का0 आदर्श चौरसियासर्व थाना धौरहरा
11-हे.का. सत्यप्रकाश सिंह स्वाट टीम
12- कम्प्यूटर आपरेटर शरद शुक्ला, सर्विलांस सेल,
13- का0 महताब आलम सर्विलांस सेल
14- का0 श्रीओम स्वाट टीम
15- का0 गोल्डन स्वाट टीम
16- का0 विकास चौहान स्वाट टीम
17- का0 विकास यादव स्वाट टीम
18- हे.का. विनोद गुप्ता थाना खमरिया
19- का0 प्रदीप थाना खमरिया।