उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद खीरी *"दिनांक 15.10.2024
थाना निघासन पुलिस द्वारा, 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना निघासन पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1.श्रीकेशन पुत्र बहादूर निवासी मझलीपुरवा थाना निघासन खीरी वाद सख्या 7397/23, अ0स0 693/18 धारा 60(2) आबकारी अधि0 2.लालू कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी बबूरी म0 मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी मु0स0 7484/23 धारा 147/353/427/504/506 भादवि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण 1.श्रीकेशन पुत्र बहादूर निवासी मझलीपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी2.लालू कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी बबूरी म0 मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-1.उ0नि0 दुर्गेश कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी झण्डीराज) थाना निघासन जनपद खीरी 2.का0 आलोक थाना निघासन जनपद खीरी 3.का0 सुरेन्द्र दुबे थाना निघासन जनपद खीरी।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।