थाना पलिया पुलिस द्वारा, अवैध रुप से 23 छोटे-बड़े गत्ते में पटाखा भण्डारण बरामद कर अभियुक्त गोविन्द पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

थाना पलिया पुलिस द्वारा, अवैध रुप से 23 छोटे-बड़े गत्ते में पटाखा भण्डारण बरामद कर अभियुक्त गोविन्द पुत्र सोहन को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध रुप से पटाखा भण्डारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पलिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 27.10.2024 को मूखबिर की सूचना पर मो0 रंगरेजान प्रथम कस्बा पलिया मे बिना अधिकार पत्र के अवैध पटाखे ( विस्फोटक सामग्री) बेचे जाने के सम्बन्ध में अभियुक्त गोविन्द पुत्र सोहन लाल निवासी मो0 रंगरेजान -1 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी को 23 गत्ते छोटे-बड़े मे पटाखे (विस्फोटक सामग्री) के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 353/24 धारा 9-B विस्फोटक अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 

गोविन्द पुत्र सोहन लाल निवासी मो0 रंगरेजान -1 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी 

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 006/22 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना पलिया खीरी । 

मु0अ0सं0 353/24 धारा 9-B विस्फोटक अधि0 थाना पलिया खीरी । 

बरामदगी- 

23 गत्ते छोटे-बड़े में पटाखे ( विस्फोटक सामग्री )

फुलझड़ी पटाखा, अनार पटाखा, चकरी पटाखा, बुलेट पटाखा, मिर्ची बम पटाखा, अनार केन पटाखा, 12 स्टार पटाखा, 30 स्टार पटाखा, 60 स्टार पटाखा, राकेट पटाखा, लहसुन पटाखा, टाइगर पटाखा, पेन्टा पटाखा, पाइप पटाखा, माचिस बम पटाखा, चटाई पाँच हजारा पटाखा, सुतली बम पटाखा, अनार बम पटाखा, पतंग पटाखा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.उ0नि0 उदयवीर यादव, थाना पलिया जनपद खीरी 

2.का0 परीक्षित सैनी, थाना पलिया जनपद खीरी 

3.का0 आकाश सिंह, थाना पलिया जनपद खीरी 

4.का0 पवन कुमार वर्मा, थाना पलिया जनपद खीरी।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image