"कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव"
युवराज सिंह " का नाम आते ही एक ऐसे धाकड़ बल्लेबाज की छवि दिमाग में उभरती है जो हर बॉल को अपने बल्ले से बाउंड्री के उस पार भेजने की ताकत रख रखता है...
जिसने कैंसर को मात दी। स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के हों या 2011 वर्ल्ड कप में की किए गए जादुई प्रदर्शन की बात हो, हर रेकॉर्ड बताता है कि यह बल्लेबाज हटकर है। यह दिग्गज आज (12 दिसंबर, 1981) अपना 38वां जन्मदिन मना रहा है। आइये आज जानते हैं इस बल्लेबाज के बारे में कुछ रोचक बातों के बारे में...
स्केटिंग में गोल्ड मेडल-
यह बात आपको चौंका सकती है लेकिन यह सच है। युवराज सिंह क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे, उन्हें लगता है कि यह उनकी किस्मत में लिखा था। स्कूल के दिनों में युवराज केवल टेनिस और फुटबॉल खेलते थे, साथ ही स्केटिंग किया करते थे। युवी ने स्केटिंग की अंडर-14 कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीता हुआ है। लेकिन पिता योगराज की चाहत थी कि वह क्रिकेटर बनें।
फिल्म में कर चुके हैं ऐक्टिंग-
यह बहुत कम ही लोगों को पता होगा लेकिन युवराज सिंह ने बाल कलाकार के रूप में एक पंजाबी फिल्म में भी काम किया है। युवी स्वीकार करते हैं कि उन्हें ऐक्टिंग प्यारी है, लेकिन उन्हें ऐक्टिंग करनी नहीं आती।
एक ओवर में 6 छक्के और 12 गेंदों में फिफ्टी-
टी20 इंटरनैशनल वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने महज 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोक थी दी, जो टी20 इंटरनैशनल का आज भी वर्ल्ड रेकॉर्ड है। यह टी20 इंटरनैशनल में पहला और सभी फॉर्मेट की क्रिकेट में चौथा मौका था, जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए हों।
लकी 12 नंबर-
युवराज सिंह का जन्मदिन 12 दिसंबर है, दिसंबर का महीना भी 12वें नंबर पर होता है इसलिए युवराज 12 को अपना लकी नंबर मानते हैं और इस नंबर की जर्सी भी पहनते थे। रोचक बात यह है कि टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट में उनके नाम 12 गेंदों में वर्ल्ड रेकॉर्ड फिफ्टी भी है।
वॉरियर हैं युवी-
वर्ल्ड कप 2011 के बाद युवराज की सेहत से जुड़ी जो खबर सामने आई थी, उसने उनके फैन्स और भारतीय टीम को झकझोर दिया था। युवराज सिंह के फेफड़े में कैंसर ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था और उन्हें इसके इलाज के लिए लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। युवराज इस ट्यूमर की पीड़ा के साथ ही वर्ल्ड कप में खेले थे और उन्होंने तब यह बात किसी को जाहिर नहीं की थी। तब वह भारत के लिए हर मैच में खुद को लगातार साबित कर रहे थे। युवराज को इस बात से डर लगता था कि वह अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी भी की। इसके बाद उन्होंने कैंसर के मरीजों की मदद के लिए YouWeCan नाम की संस्था बनाई।
सचिन के फैन-
एक ओर जहां इस दिग्गज ऑलराउंडर की बड़ी फैन फॉलोइंग इै तो दूसरी ओर वह खुद सचिन तेंडुलकर के बड़े फैन हैं। वह कई मर्तबा तो मैदान में भी सचिन का पैर छूते देखे गए हैं।
वर्ल्ड कप-2011 के हीरो-
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2011 जीत में वह सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे और इस टूर्नमेंट में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से खुद को बार-बार साबित किया था। उस विश्व कप में उनके शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया था। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 362 रन और 15 विकेट अपने नाम किए थे।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।