*मण्डलायुक्त ने तोरिया बीज मिनीकिट का वितरण आयुक्त कार्यालय परिसर में किया*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

*मण्डलायुक्त ने तोरिया बीज मिनीकिट का वितरण आयुक्त कार्यालय परिसर में किया*

बस्ती*

प्रदेश में तिलहनी एवं दलहनी फसलों के आच्छादन में वृद्धि कर आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने तोरिया बीज मिनीकिट का वितरण आयुक्त कार्यालय परिसर में किया। उन्होने कृषकों को तिलहनी फसल की अधिकाधिक बुवाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कृषक प्रमोद कुमार, धर्मवीर, कृपाशंकर, अवधेश, मनीष सिंह एवं शेषनाथ को तोरिया बीज मिनीकिट प्रदान किया गया।  

संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बस्ती मण्डल के जनपद बस्ती में 700 पैकेट, सन्त कबीर नगर में 700 पैकेट एवं सिद्धार्थनगर में 400 पैकेट कुल 1800 पैकेट (02 किग्रा0 पैकिंग) तोरिया (पी0टी0-508) बीज की उपलब्धता कराते हुए कृषकों में निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि किसान भाई तोरिया फसल के बाद 15 दिसम्बर तकं विलम्ब से बोई जाने वाली गेहूँ की बुवाई कर सकते है। कृषकों को सुझाव/परामर्श दिया गया कि आयल कन्टेन्ट बढ़ाने हेतु सल्फर/जिप्सम का प्रयोग किया जाए तथा लाइन में बुवाई की जाए, जिससे अधिक उत्पादन हो सके। मिनीकिट वितरण के समय उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी डा0 बाबू राम मौर्य सहित कृषकगण उपस्थित रहें।          

            " कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले "




Popular posts
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image