कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर

9721745449

फतेहगढ़ **दिनांक :-01.10.2024

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर श्री आलोक सिंह के निर्देशन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर श्री जोगेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ श्री आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अपराधी प्रिंस कटियार उर्फ छोटू पुत्र नरेन्द्र कटियार निवासी गोला कोहना कोतवाली फतेहगढ़ को जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-313/2024 धारा- 10 गुण्डा अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1. प्रिंस कटियार उर्फ छोटू पुत्र नरेन्द्र कटियार निवासी गोला कोहना कोतवाली फतेहगढ़

घटना का विवरणः- अभियुक्त प्रिंस कटियार उर्फ छोटू पुत्र नरेन्द्र कटियार निवासी गोला कोहना

कोतवाली फतेहगढ़ को श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट जनपद फर्रुखाबाद द्वारा दिनांक 03.09.2024 को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया जिसका नोटिस अभियुक्त प्रिंस कटियार उर्फ छोटू उपरोक्त को दिनांक 29.09.2024 को बजात खास तामील कराकर जनपद की सीमा के बाहर छोड़ा गया था। अभियुक्त जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए जनपद फर्रुखाबाद की सीमा में कुमार पेट्रोल पम्प के पास मौजूद होने पर मुखविर की सूचना पर कुमार पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त प्रिंस कटियार उर्फ छोटू के विरुद्ध मु0अ0सं0-313/2024 धारा 10 यूपी गुण्डा अधिनियम का पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त प्रिंस कटियार उर्फ छोटू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास -

1-मु0अ0सं0 313/2024 धारा 10 यूपी गुण्डा अधिनियम कोतवाली फतेहगढ़

2-मु0अ0सं0 393/2021 धारा 354क/504/506 आईपीसी व 11/12 पाक्सो एक्ट कोतवाली फतेहगढ़

3-मु0अ0सं0 554/2022 धारा 324/504 आईपीसी कोतवाली फतेहगढ़

4-मु0अ0सं0 214/2023 धारा 504/506 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट को 0 फतेहगढ़

गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 रक्षा सिंह

2. कां0 सतेन्द्र कुमार।

           "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"









Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image