*भीख मांग रहे तीन संदिग्धों को विदेशी नागरिक के शक में ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौपा*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

*97210 711 75*

*भीख मांग रहे तीन संदिग्धों को विदेशी नागरिक के शक में  ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौपा*

 *बस्ती 24 अक्टूबर 24*

 नगर थाना क्षेत्र  नारायणपुर गांव में भीख मांग रहे तीन लोगों को जो ग्रामीणों की नजर में संदिग्ध लगे उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ा और उनकी तलाशी ली।

 तलाशी के दौरान उनके पास थाईलैंड  की करेंसी तथा दस्तावेज  बरामद हुए।

 वहीं लोगों के अनुसार पकड़े गए तीनों लोग  विशेष समुदाय से ताल्लुक  रखते हैं तथा वह  हिंदू वेशभूषा में भीख मांग कर  अपने धर्म का प्रचार कर रहे थे।

 ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी  । सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर  उनसे पूछताछ शुरू कर दी।

 यहां बताते चलें कि  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112,नगर थाने की पुलिस तथा एल आई यू तीनों लोगों से पूछताछ किया तथा उनके नाम और पता के बारे में पूछा गया तो उनके पास से मिले आधार कार्ड व पूछताछ से ज्ञात हुआ कि तीनों का नाम  कर्म सब फूल मोहम्मद पुत्र साहबजान 59 वर्ष निवासी जगत माता थाना इकौना जिला देवरिया, मोहम्मद हदीस पुत्र बगेदन 58 वर्ष निवासी सिमरी थाना गोला बाजार गोरखपुर तथा ललकू पुत्र वजैश 38 वर्ष निवासी महेशपुर थाना गोला बाजार,  गोरखपुर।

 पुलिस द्वारा तीनों के निवास स्थान पर फोन कर जब पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि तीनों का पैसा भीख मांगना है। भीख मांग कर ही वह अपना जीवन यापन करते हैं।

 पुलिस की जांच में यह पुष्टि  नहीं हो सकी कि उक्त तीनों व्यक्ति विदेशी हैं।

 इसलिए पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के कारण उक्त तीनों व्यक्तियों का चालान 170/126/135 बी एन एस एस में कर दिया।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





Popular posts
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image
*मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली, हालत नाजुक*
Image