*आईपीएस बजरंग प्रसाद यादव ने सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज नगर बाजार के छात्रों को दिया सफलता का मंत्र*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

*97210 711 75*

*आईपीएस बजरंग प्रसाद यादव ने सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज नगर बाजार के छात्रों को दिया सफलता का मंत्र*

 बस्ती 14 अक्टूबर 24.

 *मंजिलें उन्हीं को मिलती है,जिनके सपनों में जान होती है पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है*

 उक्त विचार बस्ती जिले के मेधावी और माझा क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले सितारे आईपीएस अधिकारी बजरंग प्रसाद यादव ने सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज,नगर बाजार,बस्ती में बतौर मुख्य अतिथि  छात्रों को संबोधित करते हुए कहा।

 कॉलेज के प्रबंधक,समाजसेवी व पत्रकार सूर्य नारायण उपाध्याय "भावुक" के अध्यक्षता में कॉलेज में आयोजित *प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  बस्ती जिले का नाम रोशन करने वाले आईपीएस बजरंग प्रसाद यादव ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती को पुष्प हार समर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

 विद्यालय के प्रबंधक सूर्य नारायण उपाध्याय तथा प्रधानाचार्य श्याम लता उपाध्याय द्वारा  मुख्य अतिथि को  पुष्पा हार पहना कर,अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह  प्रदान कर सम्मानित किया।

 आईपीएस बजरंग प्रसाद यादव ने अपनी सरल भाषा में  बच्चों को सफलता के मूल मंत्र को बताते हुए कहा कि हमें सफल आदमी बनने के लिए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा, उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें बगैर विचलित हुए  निरंतर प्रयास करना होगा।

 उन्होंने अनेक उदाहरण देते हुए कहा कि बगैर ज्ञान के हम कोई चीज सही तरीके से नहीं हासिल कर पाएंगे और ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमें मन लगाकर बगैर विचलित हुये शिक्षा प्राप्त करनी होगी।

 उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते थे परंतु उसमें वह सफल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा और भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के पद तक  पहुंचे।

 डॉक्टर कलाम ने भारत को अपने प्रयास से मिसाइल बना कर दी तभी आज हम उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं।

 उन्होंने अटल जी की कविता का उदाहरण देते हुए छात्रों से कहा कि उन्होंने कहा था भले ही ऊपर से प्रचंड गर्मी हो  नीचे धरती आग की तरह जल रही हो और पैरों में चप्पल ना हो तब भी हमें आगे बढ़ते रहना है बढ़ते रहना है।

 उन्होंने छात्र-छात्राओं के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बहुत ही सरल भाषा में समझाया।

 12वीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र ने पूछा कि क्या हम आई ए एस,  आईपीएस की तैयारी 12वीं की बाद कर सकते हैं। उन्होंने सीधा उसका उत्तर ना में देते हुए कहा कि जब तक हम ग्रेजुएट नहीं करते हैं तब तक उसे विषय के बारे में इसके बारे में हमें तैयारी करना है उसके बारे में हम पूर्ण ज्ञान नहीं प्राप्त कर सकते हैं।

 उन्होंने मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताते हुए कहा कि उसे पर किसी प्रश्न का उत्तर अगर हम देखते हैं तो हमें लगता है कि यह तो हम कर लेंगे लेकिन जैसे ही मोबाइल बंद कर उसे प्रश्न को हल करना चाहते हैं हम भूल जाते हैं।

 जबकि ऑफलाइन पढ़ाई में हम उसे चीज को सामने देखते हैं और वह हमारे दिमाग में पूरी तरह फिट हो जाता है।

 उन्होंने अपने व्यस्त समय में से  समय निकालकर सफलता का  मंत्र सूर्या पब्लिक कान्वेंट स्कूल के बच्चों को दिया।

 *यहां बताते चलें कि  इस क्षेत्र में यह ऐसा प्रथम कार्यक्रम था जिसमें किसी आईपीएस अधिकारी द्वारा बच्चों को सफलता का मंत्र दिया गया।*

 स्कूल के प्रबंधक सूर्य नारायण उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय के छात्रों के लिए हम निरंतर यह प्रयास करेंगे की इस तरह की हस्तियां आकर  बच्चों का ज्ञानवर्धन कर उनको सफलता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।

 इस अवसर पर आईपीएस बजरंग प्रसाद यादव द्वारा विद्यालय के प्रशासनिक छात्र-छात्राओं को  सम्मानित किया गया।

 मुख्य रूप से सम्मानित छात्राओं में अनिकेत शर्मा,अनुराग प्रजापति, गरिमा चौरसिया, शालू चौरसिया, अंकित चौरसिया, अंशुमन उपाध्याय,अमन वर्मा, आयुष कनौजिया,आदर्श उपाध्याय,स्नेहा चौरसिया, मुस्कान जायसवाल, प्रियांशु उपाध्याय,आंचल शर्मा, विजयलक्ष्मी, मुस्कान सिंह, शशि चौरसिया,प्रिंस वर्मा,अजीत चौरसिया,गुफरान खातून, अभिनव  कुमार, सिद्धार्थ उपाध्याय,हिमांशी तथा सलोनी चौरसिया शामिल रही।

 आईपीएस बजरंगी यादव ने 

 समाज सेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान के लिए एनजीवी प्रकाश न्यूज़ के ज्ञान प्रकाश दुबे, अमर उजाला के जाहिद अली, राष्ट्रीय सहारा के उमेश दुबे, बी एन टी के शकील अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सलाहकार भारत सरकार लघु एवं कुटीर उद्योग कुलदीप मिश्रा, अपर सचिव चंद्रकांत पांडे, अनुराग मिश्रा अरविंद कुमार, जय हिंद गौतम, विजय कुमार,अनुराधा,श्वेता सिंघानिया, शिवानी पांडे, अस्मिता त्रिपाठी, मोनी त्रिपाठी, प्रीति, साहिबा,पूजा द्विवेदी सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

              "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





Popular posts
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image
*मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली, हालत नाजुक*
Image