"कलाम द ग्रेट न्यूज जी.पी.दूबे"
*दो बाइकों की आपस में भिड़ंत होने से तीन युवक हुए गंभीर रूप से घायल*
बस्ती*
देर शाम ब्लॉक कुदरहा गांव पीपरपति तथा गायघाट कलवारी के रहने वाले तीन युवक कुदरहा चौराहा पर बाइकों की भिड़ंत होने से घायल हो गये,जिनको 108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में भर्ती कराया गया। ग्राम पीपरपति के रहने वाले गुलाब चंद्र पुत्र नींबू लाल उम्र 25 वर्ष एवं सकपाल पुत्र राम सुंदर उम्र 22 वर्ष तथा गायघाट कलवारी के रहने वाले तौहिर पुत्र तौफिक उम्र 40 वर्ष घर जाते समय अचानक बाइक से आपस में भिड़ंत हो गई हो गई और तीनों को गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद राहगीर अनुराग ने तत्काल एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन लगाया। 108 की एंबुलेंस कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस में मौजूद चालक एवं ई.म.टी द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।