बाल तस्करो के चिन्हाकन हेतु चलाया जायेगा अभियान-

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

9721745449

जनपद सोनभद्र "*दिनांक-08.10.2024 

बाल तस्करो के चिन्हाकन हेतु चलाया जायेगा अभियान-

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद के  रेलवे स्टेशन चोपन स्थित अधीक्षक कार्यालय  मे  बच्चो के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय की अध्यक्षता में मासिक बैठक आहूत की गई-  

 इस दौरान बैठक मे जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ.आर.डब्ल्यू. शेषमणि दुबे द्वारा पूर्व के बैठक के अनुपालन के संबंध में समिति के समक्ष बिन्दुवार बताया गया साथ ही यह भी बताया गया किया विगत तीन माह मे एक प्रकरण नाबालिग बालिका का आर पी एफ चोपन द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को दिया गया है, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय द्वारा सभी सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि बाल तस्करी करने वाले तस्करो का चिन्हाकन करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु विशेष अभियान जनपद स्तर पर चला जाये| नीलू यादव द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से  सम्बंधित सूचना  तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर सूचित कर सकते है। प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम रोकथाम हेतु जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान जनपद स्तर पर संयुक्त टीम द्वारा चलाई जा रही है। 

  बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय, प्रभारी स्टेशन अधीक्षक चोपन विकास कुमार,आर पी एफ चोपन से प्रशांत कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुब से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीलू यादव, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव,आरक्षी पंकज कुमार,जी आर पी चौकी चोपन से अवधेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

           "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"


उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
















Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image