*आईटी कॉलेज के निकट एक साथ कई गिरे पेड़ यातायात बाधित*

*उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव* 

*आईटी कॉलेज के निकट एक साथ तूफानी हवा से कई  पेड़ गिरने से यातायात बाधित* 

*लखनऊ ब्रेकिंग* 

तेज और तूफानी हवा की झोंके से लखनऊ शहर के आईटी चौराहे के पास यातायात का आवागमन में बड़ा 

हादसा होने से टला पेड़ की टाहानिया चारों तरफ से 

बिखर गई।

हवा के झोंके से पेड़ आधे से फटकार गिर गया।

स्थानीय लोगों का जमवड़ा पेड के आस -पास हो गया ,

पेड़ गिरने से खाद सामग्री बेच रहे कई लोगों के ठेले हुए क्षतिग्रस्त

आवागमन के दौरान वहां से गुज़रने वाली गाड़ी पर गिरने से गाड़ियां 

क्षतिग्रस्त हो गई।

तेज़ आंधी और बारिश के चलते गिरे कई पेड़ 

आईटी चौराहे के पास बाबू गंज मार्ग पर गिरे पेड़ 

पेड़ गिरने से रोड पर लगा लंबा जाम

जाम के चलते राहगीरो को निकलने मे हो रही परेशानी।




Popular posts
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image
नाका पांच लोगों की हत्याकांड में सनसनी खेज वीडियो आया सामने*
Image