*उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव*
*आईटी कॉलेज के निकट एक साथ तूफानी हवा से कई पेड़ गिरने से यातायात बाधित*
*लखनऊ ब्रेकिंग*
तेज और तूफानी हवा की झोंके से लखनऊ शहर के आईटी चौराहे के पास यातायात का आवागमन में बड़ा
हादसा होने से टला पेड़ की टाहानिया चारों तरफ से
बिखर गई।
हवा के झोंके से पेड़ आधे से फटकार गिर गया।
स्थानीय लोगों का जमवड़ा पेड के आस -पास हो गया ,
पेड़ गिरने से खाद सामग्री बेच रहे कई लोगों के ठेले हुए क्षतिग्रस्त
आवागमन के दौरान वहां से गुज़रने वाली गाड़ी पर गिरने से गाड़ियां
क्षतिग्रस्त हो गई।
तेज़ आंधी और बारिश के चलते गिरे कई पेड़
आईटी चौराहे के पास बाबू गंज मार्ग पर गिरे पेड़
पेड़ गिरने से रोड पर लगा लंबा जाम
जाम के चलते राहगीरो को निकलने मे हो रही परेशानी।