*थाना जेवर पुलिस व बदमाश के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-*

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर "

*थाना जेवर पुलिस व बदमाश के बीच हुयी पुलिस मुठभ

मुठभेड के सम्बन्ध में-*

दिनांक 14.10.2024 को वादी के द्वारा तहरीर दी गयी कि अभियुक्तगण 1. सागर 2. ऊधम पुत्रगण ललित  नि0गण ग्रा0 लोदोना थाना जेवर गौ0बु0नगर 3. कुनाल पुत्र जयवीर नि0 शाहपुर कलाँ थाना खुर्जा नगर थाना जेवर  के द्वारा वादी के पुत्रो पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायरिंग करना जिसे गोली मोटर साईकिल के टायर मे लगने से अनियंत्रित होकर जयप्रकाश पुत्र जयपाल नि0 बंकापुर मे टकरा जाना जिससे वादी के दोनों पुत्रों का बालबाल बचना इस घटना मे कबीर उर्फ रोहित नि0 लोदोना का षडयन्त्र होने के सम्बन्ध मे दी। तहरीर के आधार पर थाना जेवर पर मु0अ0सं0 333/2024 धारा 109/61(2)/324(2) बी.एन.एस बनाम सागर आदि 04 अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था।

*कार्यवाही का विवरण-* 

आज दिनांक 21.10.2024 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 333/24 धारा 109/61(2)/324(2) बी.एन.एस में वांछित अभियुक्तगण 1. सागर पुत्र ललित, 2. ऊधम पुत्र ललित निवासीगण ग्राम लोदोना थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 3. कुनाल पुत्र जयवीर नि0 शाहपुर कलाँ थाना खुर्जा नगर थाना जेवर 4. कबीर उर्फ रोहित पुत्र नामालूम निवासी ग्राम लौदोना की तलाश की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त ऊधम पुत्र ललित निवासी ग्राम लोदोना थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर को गोपनीय  सूचना के आधार पर दयोरार से मोहबलीपुर की ओर जाने वाले रास्ते मे लगी टयूबवेल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ऊधम सिंह पुत्र ललित से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ दिनांक 14.10.2024 को ग्राम बंकापुर के पास वादी के पुत्रों के ऊपर तमंचे से जान से मारने की नियत से कई फायर किये थे। अभियुक्त द्वारा जिस तमंचे से फायर किये थे वह तमंचा दयौरार से चाचली रोड कलाखुरी के रास्ते पर छिपा दिया था। अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद कराने की बात कही गयी। घटना में प्रयुक्त तमंचा की बरामदगी की उम्मीद के साथ पुलिस पार्टी मय अभियुक्त ऊधम के बताये स्थान दयौरार से चाचली रोड कलाखुरी के रास्ते पर पहुंचे। पुलिसबल मय अभियुक्त के गाड़ी से उतरकर अभियुक्त को आगे करते हुए पीछे पीछे चलने लगे। तभी अभियुक्त ने छिपाया हुआ तमंचा निकालकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया तो पुलिस बल ने सिखलाए हुए तरीके से स्वयं को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया जिससे अभियुक्त ऊधम के बाएं पैर में गोली लगी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। अभियुक्त मु0अ0सं0 333/24 धारा 109/61(2)/324(2) बी.एन.एस में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त ऊधम शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत हैं। घायल अभियुक्त ऊधम को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*आपराधिक इतिहासः-*

1. मु0अ0सं0 333/24 धारा 109/61(2)/324(2) बी.एन.एस थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर

2. मु0अ0सं0 17/24 धारा 147/148/149/307/323/504 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।















Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image