*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
*97210 71175*
*थाना पुरानी बस्ती पुलिस,एसओजी तथा सर्विलांस सेल नें चोरी का ट्रैक्टर ट्राली के साथ तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार*
बस्ती 7 अक्टूबर 24.
थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत तथा पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में एचपी पेट्रोल पंप जिगना से 30 सितंबर को चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया।
मामले में अमीना खातून पत्नी यार मोहम्मद निवासी बरोहिया थाना लालगंज बस्ती ने थाना पुरानी बस्ती पर दिए तहरीर में कहा था कि 30 सितंबर 24 को उनका स्वराज ट्रैक्टर तथा साथ में ट्राली जो जिगना एचपी पेट्रोल पंप पर खड़ा था चोरी हो गया है।
इस पर चोरी हुये ट्रैक्टर को बरामद करने के लिए तीन टीमें बनाई गई थी । जिनके संयुक्त प्रयास से सुबह 7:00 बजे के लगभग चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पास से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अभियुक्तों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज चौधरी उर्फ गोलू पुत्र जग्गी लाल चौधरी, अर्जुन चौधरी पुत्र भगवत चौधरी दोनों निवासी ककरही थाना महुली जनपद संत कबीर नगर तथा अमित यादव पुत्र राजाराम निवासी रामपुर हलवारा थाना महाराजगंज अयोध्या के पास से एक ट्रैक्टर स्वराज 960 एफ इ, एक ट्राली, तीन मोबाइल टच स्क्रीन, एक मोबाइल कीपैड वाला तथा नगद 2200 रूपये बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह इसे डुमरियागंज के रास्ते नेपाल बेचने के लिए ले जा रहे थे।
अभियुक्त पंकज चौधरी का आपराधिक इतिहास है और बस्ती और लखनऊ में उनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत है।
पुलिस ने अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।