उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
दिनांक 22.10.2024 *"जनपद सिद्धार्थनगर
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा साप्ताहिक मंगलवार परेड की ली गई सलामी व किया गया निरीक्षण*
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ ।
अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल ।
विभिन्न शाखाओं, क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई आदि के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन में साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवायी गयी व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता बनाये रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करायी गयी । महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया । पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । परेड के दौरान प्रतिसार निरीक्षक तथा लाइन्स के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।