*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
बाराबंकी, देवा मेला के ऑडिटोरियम में 19 अक्टूबर की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के क्रम में बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव द्वारा कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी, 14 वर्षीय पर्णिका 6 साल की अवस्था से नृत्य की शिक्षा ले रही है वो लखनऊ के लोयला इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय गुरु डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव के निर्देशन में कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाले महोत्सवों में विगत चार से पांच वर्षों से लगातार वह अपनी प्रस्तुतियां देती आ रही है।
*इन महोत्सवों में कर चुकी है प्रतिभाग*
पर्णिका श्रीवास्तव द्वारा अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जा चुका है जिनमें, लखनऊ महोत्सव , बस्ती महोत्सव, सिद्धार्थनगर महोत्सव, इटावा महोत्सव, विंध्य महोत्सव, मिर्जापुर, कबीर महोत्सव, मगहर, महादेवा महोत्सव, देवा मेला, कजरी महोत्सव, अलीगढ़, हमीरपुर, जौनपुर, श्रावस्ती, बुलन्दशहर, महोबा, बांदा, मैनपुरी, एटा।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
-