*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
*97210 711 75*
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
👉 थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के तत्परता के कारण अपहरण के अभियुक्त को तहरीर मिलने के 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार..
बस्ती 6 अक्टूबर 24.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश वह अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए *थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने रुपयों को लेकर अपहरण के मामले में तत्परता दिखाते हुए स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी तथा पुलिस टीम के साथ विदेश से संदिग्ध रुपए मगाने तथा उसे कमीशन लेकर देने का काम करने वाले अभियुक्त हीरालाल उर्फ मल्लू पुत्र हलधर प्रसाद उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी पिपरा जप्ती थाना वाल्टरगंज, बस्ती को फुटहिया अमहट रोड से लगभग 2 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त हीरालाल के पास से चार पासबुक केनरा बैंक व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का, 16 चेक बुक अलग-अलग बैंकों का, 16 एटीएम कार्ड, 6आधार कार्ड, 4 चेक दस्ख़त शुदा,एक विदेशी पहचान पत्र,एक पैन कार्ड,एक निर्वाचन कार्ड, तीन जमा पर्ची तथा दो मोहर बराबर किया।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वादी विजय कुमार गौतम पुत्र रघुवीर निवासी सैफाबाद थाना कलवारी बस्ती की तहरीर पर मुकदमा संख्या 231 / 24 धारा 115(2),352,351(2), 140 (1) बीएनएस व 3(1)द, ध व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर थाना वॉल्टरगंज में भी मुकदमा पंजीकृत है।
उन्होंने कहा कि अभियुक्त के ऊपर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
इस बारे में बताते हुए क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि
विजय कुमार गौतम पुत्र रघुवीर निवासी सैफाबाद थाना कलवारी बस्ती ने 5 अक्टूबर 24 को कलवारी थाने पर तहरीर देकर कहा कि हीरालाल उर्फ मल्लू निषाद तथा उनके दो साथी नें उनका अपहरण कर लिया और जबरदस्ती एटीएम से 46 हजार रुपया निकलवा लिया । हीरालाल तथा अन्य दो अज्ञात नें अभद्र भाषा में जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए किसी से भी यह बताने से मना किया।
*इस बारे में विजय कुमार गौतम की तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह नें हीरालाल उर्फ मल्लू पुत्र हलधर प्रसाद निवासी पिपरा जपती थाना वॉल्टरगंज बस्ती तथा अन्य दो नाम पता अज्ञात के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्यवाही किया।
पकड़े गए अभियुक्त हीरालाल ने पूछताछ में बताया कि वह विदेश से विभिन्न बैंकों के खाते में रुपया मंगवाता है तथा उसको कमीशन लेकर देने का काम करता है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, गोपाल यादव तथा कलवारी पुलिस टीम व स्वाट टीम शामिल रही।