*अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें गन्ने की बुवाई -महेश शुक्ला*

*कलाम द ग्रेट न्यूज जी.पी. दुबे*

*9721071175*

 *अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें गन्ने की बुवाई -महेश शुक्ला*

*बस्ती 23 अक्टूबर 24*

 अधिक से अधिक क्षेत्रफल में कृषक गन्ने की बुवाई कर इससे अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 उक्त बातें दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ला बजाज चीनी मिल द्वारा आयोजित कृषक जागरूकता समारोह में कहा गया।

 उन्होंने कहा कि गन्ना एक नगदी फसल है किसान अपनी ज़रूरतें जैसे फीस जमा करना,बेटी या बेटी का शादी करना तथा दवा आदि की जरुरत पूरा कर सकते हैं।

उन्होंने बजाज चीनी मिल रुधौली के अंतर्गत गन्ना  केंद्र करहली के ग्राम गोईरी, बभनियाँव बुजुर्ग एवं खुर्द, जसईपुर, अठदमा, पोखरनी में  आयोजित गन्ना बुवाई शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता *सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे* ने करते हुए कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार कृषकों की आय दुगनी हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत है । जिसके लिए वह कृषकों को निरंतर जागरुक कर रही है।

 गगन पांडे ने कहा कि चीनी मिल के द्वारा कृषकों को पीली सरसों का बीज एवं दवा तथा जंगली पशुओं से फसल को बचाव करने के लिए जाल मुहैया कराया जा रहा है।

 चीनी मिल के महाप्रबंधक यश के त्रिपाठी ने कृषको को अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना की प्रजातियों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि आप लोग ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करें जिसमें लागत कम आती है तथा पैदावार अधिक होती हैं।

 सीनियर गन्ना मैनेजर राजीव शर्मा ने कहां की सह फसली खेती जैसे पालक, लाही, सरसों, मटर, चना, मूली,धनिया,राजमा की बुवाई कर कृषक अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।

 बहादुरपुर ब्लॉक के कृषि अधिकारी श्रीनिवास दुबे ने भी कृषकों को सरकार की नीतियों के प्रति जागरुक किया।

 महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के द्वारा मनोज सिंह नें ट्रैक्टर का स्टाल लगा कर किसानों को  ट्रैक्टर से खेती के बारे में विभिन्न मशीनरींयों के उपयोग का जानकारी दिया।

 कार्यक्रम को गन्ना अधिकारी जगदीश शाही क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह रणजीत सिंह ने भी संबोधित किया।

 कार्यक्रम में प्रधान राम लखन चौधरी,अवधेश यादव, कक्कू शुक्ला तथा सैकड़ो क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।











Popular posts
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
श्री लेटे हनुमान जी मन्दिर प्रांगण व दारागंज क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Image
खड़ंजे निर्माण में मानकों की अनदेखी, सचिव प्रधान बना रहे खड़ंजा.
Image