उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर
9721745449
जनपद कानपुर **दिनांक 01.10.2024
सम्बन्धी अपराध पर लगाम लगाने में कानपुर देहात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
थाना मंगलपुर पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में बांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
कृपया अवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, श्री आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, श्री जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना मंगलपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वादी मुकदमा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु०अ०सं० 302/2023 धारा 363/366 भादवि0 दिनांक 15.10.2023 को पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में पीडिता/अपहर्ता को दिनांक 29.08.2024 को बरामद कर नियमानुसार बयान अन्तर्गत धारा 161 व 164 सीआरपीसी के अंकित कराये गये तथा संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। थाना मंगलपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.10.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त कन्हैया पाल उर्फ मनीष पुत्र शिव सिंह पाल निवासी वार्ड नं0 08 द्वारिकागंज पटेल नगर करियाझाला मोड झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को रेलवे स्टेशन के बाहर से कस्बा झींझक थाना क्षेत्र मंगलपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. कन्हैया पाल उर्फ मनीष पुत्र शिव सिंह पाल निवासी वार्ड नं0 08 द्वारिकागंज पटेल नगर करियाझाला
मोङ झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।
" कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले "