*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
*जनपद बाराबंकी**दिनांक- 06/11/2024*
जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 05/06.11.2024 को 03 वारंटी व 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 70 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
*01.➡थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद-*
थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को अभियुक्त लालजी यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम अहिरनपुरवा मजरे बसारा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 927/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
*02.➡थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, -*
थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को मु0अ0सं0- 305/2024 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0- 343/2024 धारा 379 भादवि , मु0अ0सं0- 354/2024 धारा 380 भादवि, मु0अ0सं0- 382/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नसीम पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जमलापुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
*03.➡थाना रामसनेही घाट पर गठित एण्टीरोमियों टीम द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी-*
थाना रामसनेही घाट पर गठित एण्टीरोमियों टीम द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को अभियुक्त मनप्रीत पुत्र जगरुप रावत निवासी ग्राम हथौधा थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 617/2024 धारा 296 भादवि पंजीकृत किया गया।
*04.➡ थाना सतरिख पुलिस द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद कर 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी-*
थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.11.2024 को मु0अ0सं0 427/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद कर 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*05.➡ थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया-*
थाना कोठी निवासी द्वारा अपनी पुत्री के कहीं गुम हो जाने के समबन्ध मे थाना कोठी पर गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। थाना कोठी पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को उक्त गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।