किशोरी कक्षा 10 की छात्रा संग सहपाठी किशोर छात्र के मित्र ने किया दुष्कर्म, पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

किशोरी कक्षा 10 की छात्रा संग सहपाठी किशोर छात्र के मित्र ने किया दुष्कर्म, पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज*

आलमबाग कोतवाली इलाके में संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली  कक्षा 10 की किशोरी छात्रा ने अपने सहपाठी किशोर छात्र सहित उसके मित्र पर सहेली की तबियत खराब होने का झांसा दे एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। आलमबाग अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी फूलचन्द ने बताया कि  थाना क्षेत्र संचालित एक निजी सरकारी विद्यालय

 में पढ़ने वाली 16 वर्षिय किशोरी छात्रा के अनुसार वह कक्षा 10 की छात्रा है और उसी विद्यालय में उसकी क्लास में एक 17 वर्षिय किशोर छात्र पढता है। आरोप है कि बीते सोमवार 11 नवम्बर की सुबह वह अपने स्कूल पहुंची उस दौरान स्कूल के गेट पर उसके साथ पढने वाले सहपाठी किशोर छात्र ने उसकी सहेली की तबियत अचानक खराब होने का झांसा देकर उसे अपने मित्र अखिलेश की बाइक से

 आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एम मुखतार अली पुत्र रहमत अली के पास ले गया। जहाँ अनिरुद्ध नामक लडके के साथ उसे पराग एक मकान में ले गया। जहाँ से उसके सहपाठी किशोर के मित्र अनिरुद्ध ने उसके संग दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीडिता ने अपने घर पहुँच परिजनों को आपबीती बताने के साथ आरोपित सहपाठी सहित उसके मित्र के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता किशोरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।










Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image