ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*
बीकेटी में 11 फीट लंबा अगजर देखने से ग्रामीण
में हड़कंप*
बीकेटी पुलिस ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा,जंगल में छोड़ा गया
बीकेटी सेकंड इंस्पेक्टर की ग्रामीणों ने की प्रशंसा, कहा कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा अजगर
लखनऊ। लखनऊ जिले बख़्शी का तालाब थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 फीट लंबा अजगर मिलने पर हड़कंप मच गया। वहीं शुक्रवार रात में मिलीं सूचना पर बीकेटी थाना अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रात्रि करीब 10 बजे रात्रि में एक गांव में अजगर को बड़ी मशक्कत से पकड़कर बोरे में बंद किया गया।जिसकें बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं ग्रामीणों की मदद से अजगर को क्षेत्रीय वन अधिकारी बीकेटी के सुपुर्द कर दिया गया। बीकेटी पुलिस के मुताबिक बीकेटी थाना क्षेत्र के अस्ती मार्ग पर स्थित विजयपुर गांव के पास लगभग 11 फुट लंबा अजगर ग्रामीणों ने देखा, इतना लंबा अजगर देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं यह घटना बीते शुक्रवार रात लगभग 10 बजे के करीब ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीकेटी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर बीकेटी थाना अतिरिक्त निरीक्षक व रात्रि अधिकारी कैलाश दूबे मय फोर्स गांव पहुंचे,जहां अजगर को पकड़ने की किसी के हिम्मत नहीं हुई और पुलिसकर्मी एवं ग्रामीण मूक दर्शक बनें दिखाई दिए। वहीं अतिरिक्त निरीक्षक कैलाश दुबे ने एक घंटे तक कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर ग्रामीणों की मदद से बीकेटी क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में वन विभाग की टीम के सुपूर्द कर दिया। वहीं बीकेटी थाना सेकेंड इंस्पेक्टर कैलाश दुबे के इस कार्य से विजयपुर गांव के ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर की हिम्मत की तारीफ की और प्रशंसा की। वहीं वन विभाग टीम द्वारा अजगर को कठवारा के जंगल में छोड़ दिया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।