ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*
*एकेटीयू के खाते से 120 करोड़ की ठगी के मामले में दो अन्य के खिलाफ चार्जशीट*
*साइबर थाने में दर्ज कराई गई थी एफआईआर*
राजधानी लखनऊ के एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के खाते से हुई 120 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। सात सौ पन्ने की चार्जशीट तैयार की गई है। इससे पहले सात के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया था।
लखनऊ में 12 जून को विधानसभा मार्ग स्थित यूनियन बैंक के मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने यूनिवर्सिटी का फाइनेंस अफसर बनकर पहले 100 करोड़ की एफडी के लिए संपर्क किया। फिर जाली दस्तावेज व ईमेल आईडी बनाई और खाते से 120 करोड़ रुपए स्थानांतरित कर लिए थे। पर गिरफ्तारी में साइबर टीम व पूर्वी जोन की पुलिस टीम को 119 करोड़ रुपए बरामद हुए थे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।