मनी लाउन्ड्रिग का भय दिखा कालर ने मुम्बई पुलिस व क्राइम ब्रांच के नाम पर महिला से हडपे 2 लाख 85 हजार रुपये☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ

मनी लाउन्ड्रिग का भय दिखा कालर ने मुम्बई पुलिस व क्राइम ब्रांच के नाम पर महिला से हडपे 2 लाख 85 हजार रुपये

लखनऊ

आलमबाग, आशियाना थाना इलाके मे रहने वाली एक महिला को निशाना बना जालसाजों ने मनी लाउन्ड्रिग के नाम पर मुम्बई पुलिस व क्राइम ब्रांच के नाम पर भय दिखा महिला से  2 लाख 85 हजार रुपये धोखाधडी कर आनलाइन हडप लिए। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर के निवासी गीता श्रीवास्तव के अनुसार बीते 20 सितम्बर को उसके बाद व्हाटसप पर एक नम्बर से मैसेज आया कि मै डा.  ड्रिनवेटर बुश            नाम से परिचय देते हुए उनसे दोस्ती की बात  कह   उन्हे गिफ्ट और कैश के वीडियो भेजे और कहा कि आप पैकेट रिसीव कर उन्हें 25000 पैमेन्ट करने की बात कही। वही पीडिता का कहना था कि कालर ने उनसे  मुम्बई एयरफोर्स से फोन करने की बात कह उनका पार्सल रोक रोक दिए जाने की बात कहते हुए उनके पार्सल में 500000 यू एस ए डलर है। इंडियन रुपये 60 लाख रुपये होने की बात कहते हुए 98000 रुपये पेमेन्ट करने की बात कहते हुए उनके एकाउन्ट में इंडियन पैसा ट्रासर्फर करने की बात कही । वही पीडिता का आरोप है कि उसे मुम्बई पुलिस व क्राइम मनी लाउन्ड्रिग का डर दिखा कर क्रमशः तीन बार में एक लाख रुपये फिर एक लाख साठ हजार क्रमशः पच्चीस हजार रुपये जमा कर लिये । उसनें धोखाधडी का एहसास होने पर साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने मे पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।







































Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image