*मारपीट कर मोबाइल फोन व बैग लूट लेने 2 लुटेरे हुए गिरफ्तार*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

*मारपीट कर मोबाइल फोन व बैग लूट लेने 2 लुटेरे हुए गिरफ्तार*

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज निवासी विजय कुमार शुक्ला पुत्र स्व० जमुना प्रसाद शुक्ला 35 नैय्यर कॉलोनी जेल रोड गोंडा वर्तमान पता मौराँवा रोड चतुर्वेदी कुंज मोहनलालगंज ने पिछले महीने की 21 तारीख को मारपीट कर 02 मोबाइल फोन, पर्स व बैग लूटने वाले 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना पीजीआई में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर थाना पीजीआई पुलिस द्वारा तलाशी एवं मुखबिर को सक्रिय किया गया। 

    मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा कल्ली पश्चिम विस्कुट फैक्ट्री से आगे किसान पथ की सर्विस लेन पर बने बस स्टाप के अन्दर से 02 अभियुक्तों 01- आशीष शर्मा पुत्र गया प्रसाद निवासी बरबलिया पोस्ट सलोन थाना सलोन जनपद रायबरेली उम्र करीब 32 वर्ष व 02 - विजय सोनी पुत्र स्व० छोटे लाल सोनी निवासी तामसेन गंज थाना नगर कोतवाली सीतापुर हाल पता म0न0 155 महोल्ला केशव नगर नियर बाल निकुज इण्टर कॉलेज फैज्जुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ उम्र करीब 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में उक्त घटना को कबूला। 

    अभियुक्तों के कब्जे से नगदी व मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लूटी गई पर्स से पैसे निकाल कर पर्स फेक दिया गया था व दोनों मोबाइल फोन को अज्ञात राहगीरों को बेच दिया गया था, जिसमे बचे कर जो नगदी प्राप्त हुई वह बरामद हुए वही है। साथ ही पुलिस द्वारा अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP32EM6190 हीरो सीडी डाउन रैड ब्लैक भी बरामद की गई। अभियुक्त आशीष शर्मा व अभियुक्त विजय सोनी के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से प्र0नि0 रवि शंकर त्रिपाठी, उ0नि0 प्रभात बालियान, उ0नि0 रजित मिश्रा, शिवम चौधरी, कुलदीप व दान बहादुर शामिल थे।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।







Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image